main page

‘पद्मावत’ में दमदार रोल निभाने वाले शाहिद कपूर मिला दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड

Updated 22 April, 2018 01:53:31 AM

बॉलीवुड अभिनेता संजय लीला भंसाली कृत ''पद्मावत'' में राजा रतन सिंह का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर शाह‍िद कपूर को शन‍िवार को दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्‍मान‍ित...

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता संजय लीला भंसाली कृत 'पद्मावत' में राजा रतन सिंह का दमदार किरदार निभाने वाले एक्टर शाह‍िद कपूर को शन‍िवार को दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्‍मान‍ित क‍िया गया। इसी कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड अदाकारा स‍िमी ग्रेवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
Bollywood Tadka
इसके अलावा श‍िल्‍पा शेट्टी को बेस्‍ट र‍िऐल‍िटी शो जज, द‍िव्‍या खोसला को आउटस्‍टैंड‍िंग शॉर्टफ‍िल्‍म 'बुलबुल' के ल‍िए और डायरेक्टर करण जौहर को मशहूर टीवी शो 'कॉफी व‍िद करण' के लिए बेस्‍ट टीवी होस्‍ट का अवॉर्ड द‍िया गया। 
Bollywood Tadka

बता दें कि फिल्म 'पद्मावत' ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रूपये का शानदार कलेक्शन किया था। खिलजी के किरदार को रणवीर ने बड़ी निपुणता से निभाया था। फिल्म को लेकर काफी बवाल भी मचा था। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। इसमें दीपिका पादुकोण ने महारानी पद्मावती का रोल प्ले किया था।

:

shahid kapoorwonbest actor awardpadmaavatdadsaheb phalke excellence awardbollywood

loading...