main page

एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर अवॉर्ड, सुनिए दिलचस्प कहानी

Updated 04 March, 2018 12:11:37 PM

एक कुत्ते को मिलने वाला था पहला ऑस्कर अवॉर्ड, सुनिए दिलचस्प कहानी

मुंबई: 90वां एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर का आयोजन 4 मार्च को लॉस एंजिलिस में शाम 4 बजे शुरू होगा। वहीं, भारतीय समय अनुसार ये सेरेमनी 5 मार्च को सुबह 6.30 बजे शुरू होगा। ऑस्कर अवार्ड्स 1929 में शुरू हुए थे। फेमस फिल्म कंपनी एमजीएम के ओनर लुई बी मेयर ने हॉलीवुड में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स की बुनियाद रखी थी और ये अवॉर्ड शुरू किया था। वैसे तो ऑस्कर को लेकर कई इंटरेस्टिंग फैक्ट्स हैं, इन्हीं में एक दिलचस्प किस्सा आपको इस पैकेज में बताने जा रहे हैं। 

Bollywood Tadka

ऐसी है फर्स्ट ऑस्कर अवॉर्ड की कहानी 

फर्स्ट ऑस्कर अवॉर्ड की कहानी बेहद दिलचस्प है। वैसे तो पहला ऑस्कर अवॉर्ड जर्मर एक्टर एमिल जेनिंग्स ने जीता था। लेकिन आपको बता दें कि वे इस अवॉर्ड के पहले हकदार नहीं थे। कम ही लोग जानते हैं कि पहला ऑस्कर अवॉर्ड किसी एक्टर को नहीं बल्कि एक कुत्ते को मिलने वाला था। ये अवॉर्ड जर्मन शेपर्ड डॉग ने जीता था, जिसका नाम रियो टिन टिन था। दरअसल, रियो टिन टिन को फर्स्ट वर्ल्ड वार के दौरान फ्रांस ने बचाया था। 1918 में फ्रांस में अमेरिकी वायुसेना के एक जवान ने रियो को बचाया था। बाद में रियो टिन टिन हॉलीवुड फिल्मों में फेमस हुआ। उसने तकरीबन 27 फिल्मों में काम किया। इनमें से करीब चार फिल्में 1929 में ही रिलीज हुईं थीं। इन्हीं में से एक फिल्म में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड कमेटी ने रिया टिन टिन को ऑस्कर का दावेदार माना।

Bollywood Tadka

ऑस्कर ट्रॉफी

एकेदमी के फर्स्ट प्रेसीडेंट लुई मेयर के सामने जब रियो टिन टिन का नाम आया तो उन्हें महसूस हुआ कि यदि फर्स्ट ऑस्कर अवॉर्ड किसी कुत्ते को दिया गया तो इससे लोगों के बीच अच्छा मैसेज नहीं जाएगा।

Bollywood Tadka
एमिल जेनिंग्स

लुई मेयर ने अवॉर्ड कमेटी को दोबारा वोट करने को कहा। दोबारा वोटिंग के बाद जर्मन एक्टर एमिल जेनिंग्स का नाम सामने आया और वे ऑस्कर पाने वाले पहले एक्टर बने। एमिल ने बाद में जर्मन तानाशाह हिटलर के लिए भी काम किया। इतना ही नहीं उन्होंने नाजी सरकार के प्रतार-प्रसार के लिए फिल्में भी बनाई। एमिल का निधन 2 जनवरी, 1950 को हुआ था।



 

:

oscar awardsdog

loading...