main page

सितारों के बच्चों पर उम्मीदों का निरंतर दबाव होता है : माधुरी

Updated 24 March, 2017 09:41:50 AM

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित-नेने का कहना है कि फिल्मी सितारों के बच्चों के लिये फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से जगह बन जाने की आम धारणा के विपरीत उन पर लगातार उम्मीदों का दबाव

मुंबई: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित-नेने का कहना है कि फिल्मी सितारों के बच्चों के लिये फिल्म इंडस्ट्री में आसानी से जगह बन जाने की आम धारणा के विपरीत उन पर लगातार उम्मीदों का दबाव होता है जिससे चीजें उनके लिये और मुश्किल हो जाती हैं।   

माधुरी का मानना है कि फिल्मी सितारों के बच्चों को लेकर लोगों का रूख ज्यादा कड़ा रहता है।   उन्होंने कहा, ‘‘सितारों के बच्चों के लिये यह सख्त होता है क्योंकि वो लगातार निगरानी में होते हैं और बाहरियों के मुकाबले लोग उनकी समीक्षा ज्यादा सख्त तरीके से करते हैं। आप किसी बाहरी के लिए थोड़ा नरम रवैया रख सकते हैं लेकिन किसी सितारे के बच्चे के लिये यह थोड़ा सख्त ही होगा।’’  

अभिनेत्री ने हालांकि कहा कि किसी बाहरी के लिये भी बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें नहीं पता होता कि फिल्म इंडस्ट्री में चीजें कैसे चलती हैं।

:

madhuri dixitchildrenbollywood

loading...