main page

6 मिंट की यह शार्ट फिल्म बताएगी आजादी के मायने!

Updated 15 August, 2015 12:17:59 PM

भारत आज के दिन यानि कि 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। लेकिन क्या हमें सच में उस दिन आजादी मिली थी। इसमें अगर आजाद नहीं हुआ होता

नई दिल्ली:भारत आज के दिन यानि कि 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। लेकिन अगर आजाद नहीं हुआ होता तो आप किस तरह की जिंदगी गुजार रहे होते? आज आप जो खुल कर कर पा रहे हैं क्या आजादी के बिना भी यह कर रहे होते?

इन्हीं सवालों के जवाब देती अभिनेत्री रवीना टंडन और मनोज बाजपेयी की एक शॉर्ट फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज हुई है।  इस फिल्म ने यह बताने की कोशिश की है कि अगर आपको आजादी की महत्ता नहीं पता तो उसे समझिए, जानिए, जय हिंद के नाम से रिलीज इस फिल्म की अवधि सिर्फ 6 मिनट है। इतने कम समय में ही यह फिल्म आपको आजादी का मतलब सीखा जाती है।

:

15 augustshort filmraveena tadon

loading...