main page

आशा भोसले के ट्विटर पर छिड़ी 'भारत-पाकिस्तान की जंग', जानें क्यों

Updated 01 October, 2016 09:33:58 AM

भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बॉलीवुड हस्तियों ने अपने रिएक्शन दिए हैं। इसमें बॉलीवुड की सदाबहार गायिका आशा भोसले ने कुछ ट्वीटस पर विवाद खड़ा हो गया

मुंबई: भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बॉलीवुड हस्तियों ने अपने रिएक्शन दिए हैं। इसमें बॉलीवुड की सदाबहार गायिका आशा भोसले ने कुछ ट्वीटस पर विवाद खड़ा हो गया आइए डालें एक नजर...पहला ट्वीट पर जय हिंद लिखा. देखें ट्वीट -

 JAI HIND !

— ashabhosle (@ashabhosle) September 29, 2016
लेकिन उनका इतना लिखना था कि उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तो जैसे 'भारत पाकिस्तान की जंग' ही छिड़ गई। इसके जवाब में उनके लिए भद्दे रिप्लाई दिए गए। इनसे परेशान होकर आशा ताई ने जो लिखा वो आपको जरूर पढ़ना चाहिए -

Didn't know so many abusive kutte were following me 😃Deleted all. Doodh ka doodh pani ka pani Guess my fellow artistes facing same problem

और फिर भी ये Hate Tweets का सिलसिला नहीं थमा तो आशा ताई ने कुछ यूं जवाब दिया - 

फिर गायिका ने लिखा — Pakistani or not — anyone can be abusive. “I said abusive kutte. Did I say Pakistani ? So Why are Pakistanis upset ? Anyone can be abusive,” she wrote.

A friend just explained to me the meaning of persecution complex. Best to ignore hate mail 😄😅😂


और फिर डरबन में अपने कॉन्सर्ट की घोषणा कर अपने काम में व्यस्त हो गईं।
 

:

Asha BhosleIndian army attackPakistanIndiaUri attack

loading...