main page

अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को पूरे हुए 15 साल, प्रीमियर देखकर यश चोपड़ा ने अमिताभ से कही थी ये बात

Updated 28 August, 2019 05:51:28 PM

आदित्य चोपड़ा की अब तक की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक, धूम ने आज 15 साल पूरे कर लिए। अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, जॉन अब्राहम, ईशा देओल और रिमी सेन स्टारर फिल्म भारत में स्टंट फिल्म के लिए एक बेंचमार्क बन गई।

बॉलीवुड तड़का टीम। आदित्य चोपड़ा की अब तक की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक, धूम ने आज 15 साल पूरे कर लिए। अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, जॉन अब्राहम, ईशा देओल और रिमी सेन स्टारर फिल्म भारत में स्टंट फिल्म के लिए एक बेंचमार्क बन गई। अभिषेक बच्चन ने उस समय की अपनी यादों को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, “15 साल दिल की धड़कन में! एक फिल्म जिसने सब बदल दिया! स्पेशली मेरे लिए। जय दीक्षित का रोल मुझे देने के लिए मैं आदित्य चोपड़ा को जितना थैंक्यू बोलूं उतना काम है। उनका विश्वास और सपोर्ट ऐसे समय में मुझे मिला जब मुझे अपने करियर में इसकी सबसे ज्यादा जरुरत थी।”

Bollywood Tadka

फिल्म के दूसरे एक्टर्स और क्रू को धन्यवाद देते हुए उन्होंने लिखा, “फिल्म की मेकिंग से हमने अपनी  लाइफ और फ्रेंडशिप के लिए जो यादें बनाईं वो आज तक कायम हैं।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

15 years in a heartbeat! A film that changed it all! Especially for me. Will never be able to thank Adi ( Aditya Chopra) and @sanjaygadhvi4 enough for entrusting Jai Dixit to me. Their faith, belief and support came at a time when I needed it the most in my career. To @thejohnabraham @udayc @imeshadeol Rimi and the rest of the cast. Through the making of the film we made memories to last us a lifetime and friendships that stand till date. To the amazing crew, especially Alan Amin, @anaitashroffadajania @mayurpuri Nirav and @vaibhavi.merchant for making us look, sound and move so cool. To the audience, for the love and acceptance. My favourite memory of Dhoom was... Once the first teaser trailer was ready, Yash uncle ( the great Yash Chopra) called my father to see it. He especially organised for him to see it on the big screen as opposed to the edit room. After seeing it and then making the projectionist repeat it several times, when they walked out together, I still remember Yash uncle saying with immense pride लड़कों ने अच्छी पिक्चर बनायी है। the boys have made a good film. Coming from two men we had grown up in front of and whom we idolised it was the greatest stamp of approval ever. Today, when I think about the entire process of making Dhoom, I smile! And THAT is the greatest feeling! #Dhoom #15yrsofDhoom #DhoomMachale

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on Aug 27, 2019 at 2:49am PDT

धूम की अपनी फेवरेट मेमोरी को शेयर करते हुए। उन्होंने लिखा, “पहले टीज़र का ट्रेलर तैयार होने के बाद, यश अंकल (यश चोपड़ा) ने इसे देखने के लिए मेरे पापा को बुलाया। बड़े पर्दे पर इसे देखने के लिए उन्होंने स्पेशली इसको ऑर्गेनाइज किया। इसे देखने के बाद जब वे एक साथ बाहर निकलते हैं तो मुझे अभी भी याद है कि यश अंकल ने बड़े प्राउड से कहा था कि 'लड़कों ने अच्छी पिक्चर बनाई है।' दो ऐसे इंसान जिनके सामने हम पले-बढ़े थे। वो जब आपकी तारीफ़ करते हैं तो अच्छा लगता है। आज, जब मैं धूम बनाने के पूरे प्रोसीजर के बारे में सोचता हूं, तो मैं मुस्कुरा देता हूं।"

Bollywood Tadka

: Smita Sharma

Abhishek BachchanJohn AbrahamDhoomAditya Chopra15 Years Of DhoomBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment news

loading...