बाॅलीवुड सिंगर आदित्य नारायण की बेटी त्विषा नारायण इतनी प्यारी कि उसकी क्यूटनेस का हर कोई दीवाना हो जाए। कपल जब भी अपनी लाडली की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो वह मिनटों में वायरल हो जाती है। हाल ही में नारायण फैमिली की नन्हीं परी की एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई है।
28 Aug, 2022 02:30 PMमुंबई: बाॅलीवुड सिंगर आदित्य नारायण की बेटी त्विषा नारायण इतनी प्यारी कि उसकी क्यूटनेस का हर कोई दीवाना हो जाए। कपल जब भी अपनी लाडली की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो वह मिनटों में वायरल हो जाती है। हाल ही में नारायण फैमिली की नन्हीं परी की एक प्यारी सी तस्वीर सामने आई है।

सामने आई इस तस्वीर में त्विषा मम्मी श्वेता और पापा आदित्य के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में त्विषा पापा आदित्य के पीछे खड़ी हैं। त्विषा ने अपने नन्हें हाथों में पापा के बाल थाम रखे हैं।

उनके इस अंदाज को देख ऐसा लग रहा है मानो वह पापा की चंपी करने की कोशिश कर रही हूं। वहीं श्वेता पापा-बेटी की इस प्यारी सी जोड़ी को निहार रही हैं। उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखने को मिल रही है। फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।

इससे पहले त्विषा के 6 महीने की होने पर आदित्य,श्वेता और दादी दीपा नारयण ने उनके साथ बेहद की प्यारी तस्वीरें शेयर की थी जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल ने करीब 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 1 दिसंबर 2020 को शादी रचाई थी। इसके बाद 24 फरवरी 2022 को कपल के घर एक प्यारी सी बेटी की किलकारी गूंजी। कपल ने अपनी लाडली का नाम त्विषा नारायण झा रखा।