main page

पाकिस्तानी यूजर ने कही भारतीयों के 5 हजार साल तक गुलाम होने की बात तो भड़के अदनान सामी, बोले 'तमीज से बेटा, तुम्हारे पूर्वज हैं...

Updated 22 July, 2020 05:54:23 PM

सिंगर अदनान सामी अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों पर रहते हैं। अदनान कभी भी हेटर्स के कमेंट्स का जवाब देने में पीछे नहीं रहते है। हाल ही में एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर भारतीयों को पांच हजार सालों से गुलाम बता दिया। उनका ये टवीट देख अदनान आपे से बाहर हो गए और सोशल मीडिया पर ही उनकी झाड़ लगा दी।

बॉलीवुड तड़का टीम. सिंगर अदनान सामी अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों पर रहते हैं। अदनान कभी भी हेटर्स के कमेंट्स का जवाब देने में पीछे नहीं रहते है। हाल ही में एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर भारतीयों को पांच हजार सालों से गुलाम बता दिया। उनका ये टवीट देख अदनान आपे से बाहर हो गए और सोशल मीडिया पर ही उनकी झाड़ लगा दी।

Bollywood Tadka


दरअल अदनान ने सोशल मीडिया पर अपने घर पर बनी 'निहारी' डिश की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'रोया जान ने प्यार के साथ 'निहारी' बनाई है, लजीज।' अदनान के इस ट्वीट पर  पाकिस्तानी यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान का राष्ट्रीय पकवान खाने के लिए आपका धन्यवाद'। 

यूजर का कमेंट पढ़कर अदनान चुप नहीं बैठे और लिखा, 'ये उत्तर प्रदेश से संबंधित है और इसका आविष्कार लखनऊ में हुआ था। आपके पास पाकिस्तान की राष्ट्रीय डिश के रूप में एक भारतीय डिश है। बिल्कुल उर्दू की तरह, जो कि मूल रूप से भारत की है...लगे रहो।'

अदनान सामी के इस ट्वीट देख दूसरे पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 'आश्चर्य नहीं क्योंकि पाकिस्तान में लोकप्रिय कई चीजों की जड़ें वास्तव में भारतीय हैं। जैसे भारत में लोकप्रिय कई चीजों की जड़ें पाकिस्तान में हैं। आखिरकार कुछ वक्त पहले तक भारतीय और पाकिस्तानी दोनों एक ही देश का हिस्सा थे।' इस पर अदनान ने लिखा, पाकिस्तानी जड़ें जैसी कोई चीज नहीं है, सब भारतीय जड़ें ही हैं।

सिंगर के इस ट्वीट पर फिर से एक यूजर ने लिखा 'और भारतीय जड़ें क्या हैं? गुलामी? ये भारतीय पांच हजार साल तक गुलाम थे। आक्रमणकारी आए, उनकी जमीन पर कब्जा कर शासन किया। यही उनकी वास्तविकता और जड़ें हैं। हम एक अलग राष्ट्र हैं। हमारी तुलना भारतीयों के साथ करने की कोशिश भी मत करना।'
इस यूजर बोलती बंद करते हुए अदनान ने लिखा,  'ये भारतीय तुम अपने पूर्वजों की बात कर रहे हो। तमीज से उनका जिक्र करो बेटा- तुम्हारे बुजुर्ग हैं, वो सब भारतीय थे। मां बाप ने शिष्टाचार नहीं सिखाया?'


 

Edited By: suman prajapati

Adnan SamibefittingreplyPakistan usercommentindiansBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...