main page

'इसका कोई मतलब नहीं' Raksha Bandhan के बायकॉट की मांग पर अक्षय कुमार का बयान-'ये आजाद देश...जिसे नहीं देखनी वो ना दिखे'

Updated 09 August, 2022 08:28:19 AM

11 अगस्त को बाॅलीवुड की 2 बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं। आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन'। बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराने वाली इन दोनों फिल्मों में किस फिल्म को सफलता मिलती है, इस पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री की नजरे टिकी हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर आज कल नया ट्रेंड देखने मिल रहा है। शुरुआत में सिर्फ आमिर की लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की मांग की जा रही थी लेकिन अब अक्षय कुमार की फिल्म को भी बायकॉट करने की मांग बढ़ रही हैं। अब इस पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा-'अगर

मुंबई: 11 अगस्त को बाॅलीवुड की 2 बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं। आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन'। बॉक्स ऑफिस पर आपस में टकराने वाली इन दोनों फिल्मों में किस फिल्म को सफलता मिलती है, इस पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री की नजरे टिकी हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर आज कल नया ट्रेंड देखने मिल रहा है।

Bollywood Tadka

शुरुआत में सिर्फ आमिर की लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की मांग की जा रही थी लेकिन अब अक्षय कुमार की फिल्म को भी बायकॉट करने की मांग बढ़ रही हैं। अब इस पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा-'अगर ऑडियंस को लगता है कि उनकी फिल्में नहीं देखनी चाहिए तो मत देखिए। ये आजाद देश है और इस आजाद देश में हम किसी को भी फिल्म देखने की सख्ती नहीं कर सकते अगर कोई फिल्म को देखना या न देखना चाहे ये पूरी तरह से उस इंसान पर है।'

Bollywood Tadka

अक्षय कुमार ने आगे कहा-'मैं आपको बताना चाहता हूं कि चाहे वो कोई भी इंडस्ट्री हो, क्लोथिंग यानी कपड़े की इंडस्ट्री हो या फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई और इंडस्ट्री इस सभी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने में मदद मिलती है। इस तरह से बायकॉट करके कोई मतलब नहीं है। हम सब को मिलकर अपने देश को आगे बढ़ाना है इसलिए मैं मीडिया कर्मी के साथ साथ सभी लोगों यह कहना चाहूंगा कि इसे बढ़ावा न दे। यही हमारे देश के लिए अच्छा होगा।'

Bollywood Tadka

अक्षय कुमार की फिल्म बायकाॅट करने का कारण सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ढूंढा गया फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों के चार साल पुराने ट्वीट है। उन्होंने CAA को लेकर भी ट्वीट किया था। अब इसका स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। कनिका ने इसमें लिखा था- हम कागज नहीं दिखाएंगे। कनिका ने गोवंश को लेकर भी ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- अस्पताल में बेड के इंतजार में पार्किंग में मौत, ये हैं अच्छे दिन। इंडिया सुपर पॉपर है और गऊ माता का मूत्र पीने से कोविड चला जाएगा।

Bollywood Tadka

सबसे पहले आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बायकाॅट करने का ट्रेंड चला। लाल सिंह चड्ढा को बायकाॅट करने की वजह  आमिर खान का 2015 का इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने कहा था-'भारत देश बहुत ही सहिष्णु है लेकिन कुछ लोग यहां पर असहिष्णुता फैलाने का काम कर रहे हैं।' इसके बाद आलिया भट्ट की हाल ही में रिलीज़ हुई डार्लिंग्स ने भी इस लिस्ट में शामिल हुई। लोगों का कहना था कि फिल्म ने घरेलू दुर्व्यवहार पीड़ितों का मजाक उड़ाया (जो कि ऐसा नहीं था)।' वहीं अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम भी शामिल हो गया है। खैर रिलीज से पहले ही लाल सिंड चड्ढा और रक्षाबंधन को  लेकर छिड़े इस बवाल का असर फिल्म पर कितना पड़ेगा ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। इसके साथ ही फिल्म के बहिष्कार करने की मांग को किस हद तक स्वीकार किया जाता है ये आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा।


 

Content Writer: Smita Sharma

Akshay KumarBoycott Raksha BandhanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...