main page

अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज का Amazon Prime Video ने किया खुलासा

Updated 21 January, 2020 02:14:10 PM

अमेजॉन के सीईओ, माननीय जेफ बेजोस के पहले मुंबई दौरे के उत्सव में, अमेजॉन प्राइम वीडियो  ने 14 भारतीय मूल टाइटल के साथ अपने आगामी कंटेंट का खुलासा कर दिया है जिसमें नई श्रृंखला और लोकप्रिय भारतीय अमेजॉन ऑरिजनल सीरीज के अन्य सीजन शामिल हैं।

नई दिल्ली। अमेजॉन के सीईओ, माननीय जेफ बेजोस के पहले मुंबई दौरे के उत्सव में, अमेजॉन प्राइम वीडियो  ने 14 भारतीय मूल टाइटल के साथ अपने आगामी कंटेंट का खुलासा कर दिया है जिसमें नई श्रृंखला और लोकप्रिय भारतीय अमेजॉन ऑरिजनल सीरीज के अन्य सीजन शामिल हैं।

 

प्राइम  देता हैं दर्शकों को ये सुविधा
प्राइम नई और एक्‍सक्‍लूसिव फिल्‍मों, टीवी शोज, स्‍टैंड-अप कॉमेडी, प्राइम ओरिजनल सीरीज की अनलिमिटेड स्‍ट्रीमिंग के साथ अविश्‍वसनीय वैल्‍यू देता है, अमेजॉन प्राइम म्‍यूजि़क के जरिये एड फ्री म्‍यूजिक सुनने की सुविधा देता है, भारत के सबसे व्‍यापक प्रोडक्‍ट्स के सेलेक्‍शन पर फ्री फास्‍ट डिलीवरी, सबसे बेहतर डील्‍स तक जल्‍दी एक्‍सेस, प्राइम रीडिंग के साथ अनलिमिटेड रीडिंग, ये सारी चीजें सिर्फ 129 रुपये प्रति महीने के मूल्‍य पर उपलब्‍ध हैं ।

 

जेफ बेजोस के मुंबई दौरे में सितारों का दिखा जमावड़ा
अमेजॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माननीय जेफ बेजोस के पहले मुंबई दौरे के अवसर पर, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने आगामी अमेजॉन ऑरिजनल कंटेंट का खुलासा कर दिया है। भारत में प्राइम वीडियो के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जेफ बेजोस के मुंबई दौरे में सितारों का जमावड़ा देखने मिला।

 

Amazon Prime Video ने अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज का किया खुलासा
निर्माता और निर्देशक कबीर खान के बहु-प्रतीक्षित जुनून परियोजना 'द फॉरगॉटन आर्मी (the foegotten army) - अजादी के लिए' के साथ वर्ष की शुरुआत करते हुए, प्रीव्यू वीडियो में दर्शकों को 13 अन्य आगामी टाइटल की एक आकर्षक झलक से रूबरू करवाया गया है जिसमें द लास्ट आवर, बंदिश बैंडिट्स, दिली, पाताल लोक, गोर्मिंट, मुंबई डायरीज - 26/11 जैसी नई पटकथा वाली श्रृंखलाएं, और संस ऑफ सोइल - जयपुर पिंक पैंथर्स और कॉमिकस्टान तमिल जैसे फ्रेश अनसक्रिप्टेड फॉरमेट के साथ-साथ दर्शकों की पसंदीदा सीरीज मिर्जापुर, फोर मोर शॉट्स प्लीज, इनसाइड एज, ब्रीद और द फैमिली मैन का रिटर्न सीजन भी शामिल है।

 

इन विभिन्न प्रोजेक्ट के पीछे कबीर खान, अली अब्बास जफर, निखिल आडवाणी, राज एंड डीके, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी, रीमा कागती, रंगिता और इशिता नंदी, मयंक शर्मा, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अमित कुमार और हिमांशु मेहरा जैसे कुछ दमदार नाम शामिल है।

शो के बारे में:

नए टाइटल कुछ इस प्रकार है:


द फॉरगॉटन आर्मी - आजादी के लिए यह उन भारतीय सैनिकों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने अपने देश को अंग्रेजों के शासनकाल से मुक्त करने के लिए 'चलो दिल्ली' नारों के साथ राजधानी की ओर मार्च किया था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान सिंगापुर में ब्रिटिश हार का सामना करना पड़ा था और उस दौरान दुनिया में पहला महिला पैदल सेना रेजिमेंट बनाया गया था। जबकि इन सैनिकों (पुरुषों और महिलाओं) ने सभी बाधाओं के खिलाफ और भारत को मुक्त करने के लिए ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, उनका संघर्ष और कहानी किसी तरह अनसुनी कर दी गयी थी और वह 'फॉरगॉटन आर्मी' बन गए थे। दो सैनिकों - सोढ़ी और माया के बीच प्रेम कहानी के साथ, यह श्रृंखला पहचान, स्वतंत्रता और मातृभूमि और स्वतंत्रता के बारे में कई सवाल उठाती है।

निर्माता और निर्देशक - कबीर खान
कास्ट - सनी कौशल, शारवरी, टीजे भानु, रोहित चौधरी, एमके रैना, आर बद्री



बंदिश बैंडिट्स
निर्माता - अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh)
निर्देशक - Amritpal Singh
संगीत - शंकर एहसान लॉय
कास्ट - नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी



मुंबई डायरीज - 26/11
निर्देशक - निखिल आडवाणी
निर्माता - एम्मी एंटरटेनमेंट
कास्ट - मोहित रैना, कोंकणा सेन, टीना देसाई


 

दिल्ली
निर्माता - ऑफ़ साइड एंटरटेनमेंट - अली अब्बास ज़फर और हिमांशु मेहरा
मुख्य टैलेंट - अली अब्बास ज़फर (निर्माता-निर्देशक); गौरव सोलंकी (लेखक)
कास्ट - सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद जीशान अयूब, सारा जेन डायस

पाताललोक
लेखक - शोरनर - सुदीप शर्मा
कास्ट - नीरज काबी, गुल पनाग, जयदीप अहलावत



द लास्ट ऑवर
निर्माता - अमित कुमार, अनुपमा मिंज; और आसिफ कपाड़िया।
निर्माता - आसिफ कपाड़िया
कास्ट - संजय कपूर, राइमा सेन

गोरमिंट
निर्माता - ओनली मच लाउडर
अभिनेता - अमोल पालेकर, मानव कौल, शिखा तलसानिया, गिरीश कुलकर्णी 

रीटर्निंग टाइटल्स:
मिर्जापुर - सीजन 2
लेखक - पुनीत कृष्णा और वीनीत कृष्णा
निर्माता - पुनीत कृष्ण
निर्देशक - गुरुमीत सिंह और मिहिर देसाई
निर्माता - रितेश सिधवानी, एक्सेल एंटरटेनमेंट
कास्ट - अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, राजेश तैलंग, अमित सियाल, रसिका दुग्गल



इनसाइड एज - सीजन 3
निर्माता - करण अंशुमान
निर्देशक - करण अंशुमान और कनिष्क वर्मा
निर्माता - रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर
एक्सेल एंटरटेनमेंट
कास्ट - विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, आमिर बशीर, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता, सपना पब्बी



ब्रीद- सीजन 2
लेखक और निर्देशक - मयंक शर्मा
निर्माता - विक्रम मल्होत्रा
अबून्दन्तिया एंटरटेनमेंट
कास्ट - अभिषेक बच्चन, अमित साध, निथ्या मेनन



फोर मोर शॉट्स प्लीज - सीजन 2
निर्माता - प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस -रंगिता प्रीतीश नंदी
प्रदर्शनकारी - रंगिता नंदी, इशिता नंदी
निर्देशक - नुपुर अस्थाना
कास्ट - सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, शिबानी दांडेकर, बानी जे, लिसा रे, मिलिंद सोमन



द फैमिली मैन - सीजन 2
क्रिएटर, निर्माता और निर्देशक - राज और डीके
कास्ट - मनोज बाजपेयी, सामंथा, प्रियामणि, शारिब हाशमी



नए अनस्क्रिप्टेड टाइटल्स:
सन्स ऑफ सॉइल: जयपुर पिंक पैंथर्स
निर्माता - बीबीसी प्रोडक्शंस



कॉमिकस्टान तमिल
निर्माता - ओनली मच लाउडर

अमेजॉन प्राइम वीडियो के पास विश्‍व स्‍तरीय ग्राहक अनुभव के साथ नई और एक्‍सक्‍लूसिव फिल्‍मों, टीवी शोज, स्‍टैंड-अप कॉमेडी, भारतीय और हॉलीवुड की बड़ी फिल्‍में, यूएस टीवी सीरीज, सबसे चर्चित भारतीय और इंटरनेशनल बच्‍चों के शोज और पुरस्‍कार प्राप्‍त अमेजॉन प्राइम ओरिजनल्‍स, सारी चीजें एड फ्री उपलब्‍ध हैं। यह सब हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और बंगाली में शीर्षक के साथ उपलब्ध हैं।

: Chandan

amazonamazon prime videojeff bezoskabir khanbollywood gossipsbollywood

loading...