main page

मेरी आवाज सुन.. एक बार आंख खोली.. फिर चला गया...अमिताभ बच्चन ने दी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि, बोले- 'वह अब स्वर्ग से मुस्कुराता है'

Updated 23 September, 2022 09:12:08 AM

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर की सुबह 58 की उम्र में 10.20 पर अंतिम सांस ली। 42 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद कॉमिडी के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव की विदाई से हर कोई सकते में है। उनके निधन के बाद से अब तक कई बड़े एक्टर्स और पॉलिटिशियंस उनके

मुंबई: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे। राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर की सुबह 58 की उम्र में 10.20 पर अंतिम सांस ली। 42 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद कॉमिडी के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव की विदाई से हर कोई सकते में है।

Bollywood Tadka

उनके निधन के बाद से अब तक कई बड़े एक्टर्स और पॉलिटिशियंस उनके निधन पर दुख प्रकट कर चुके थे पर सभी को उनके फेवरेट एक्टर अमिताभ बच्चन के रिएक्शन का इंतजार था। आखिरकार गुरुवार शाम अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद किया। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर बिना नाम लिए राजू श्रीवास्तव को याद किया और उनसे जुड़ी एक खास बात शेयर की। 

Bollywood Tadka

गौरतबल है कि राजू अमिताभ बच्चन को अपना भगवान मानते थे। अमिताभ को देखकर ही उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया था और उनकी कॉपी करके ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

Bollywood Tadka

अमिताभ ने राजू के नाम का जिक्र किए बिना अपने ब्लॉग पर लिखा- 'एक और कलीग, फ्रेंड और क्रिएटिव आर्टिस्ट हमें छोड़कर चला गया। अचानक एक बीमारी हुई और वे समय से पहले चले गए .. उनकी रचनात्मकता का समय पूरा होने से पहले ही। प्रत्येक दिन सुबह मैं उनके परिजनों से उनकी जानकारी लेता था। उन्हें सलाह दी गई थी कि उनकी स्थिति को जगाने के लिए एक आवाज भेजें। मैंने वैसा किया भी। उनके घर वालों ने वह आवाज उसी स्थिति में उसके कानों में चलाई भी.. मेरी आवाज सुनकर उसने एक बार अपनी आंख खोली .. और फिर .. चला गया ..। '

अमिताभ ने आगे लिखा- 'उनका सेंस ऑफ टाइमिंग और उनके बोलचाल का हास्य हमारे साथ रहेगा। वो अनोखा, ओपन फ्रैंक और हास्य से भरा हुआ था .. वह अब स्वर्ग से मुस्कुराता है और भगवान की भी प्रसन्नता का कारण होगा।'

Bollywood Tadka

लोगों ने जमकर किया ट्रोल

पूरे डेढ़ दिन तक जब अमिताभ बच्चन का राजू श्रीवातस्व के निधनकोई रिएक्शन नहीं आया था तब लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो अमिताभ से नाराज होकर उन्हें स्वार्थी बता रहे थे। इसे लेकर एक यूजर ने कमेंट किया था- 'सर आपके प्रति पूरा सम्मान है पर आपने राजू श्रीवास्तव के लिए अभी तक कुछ कहा या लिखा क्यों नहीं? वो आपको अपना भगवान मानते थे।' वहीं एक ने लिखा था- 'राजू आपको अपनी इंस्पिरेशन मानते थे और आप तो ऐसे व्यवहार कर रहे हैं जैसे उनको जानते ही नहीं। वाकई आप बहुत मतलबी हैं।'

Bollywood Tadka


बता दें कि 10 अगस्त को कसरत के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से वो वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। बीच-बीच में कुछ उम्मीद जगाने वाली खबरें आती रहती थीं पर अंत में सबको हंसाने वाला रुला गया।

Content Writer: Smita Sharma

Amitabh BachchanTributeRaju SrivastavaBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood CelebrityLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment News

loading...