main page

घर लौटने के बाद अनिरुद्ध दवे ने शेयर किया अस्पताल में बिताए 55 दिनों का अनुभव, बोले- मेरी बॉडी और दिमाग ने हार मान ली थी, मैं रोज सोचता कल उठूंगा या नहीं

Updated 29 June, 2021 09:02:50 PM

''पटियाला बेब्स'' फेम अनिरुद्ध दवे कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद एक्टर को भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां अनिरुद्ध 55 दिनों तक रहे। अब एक्टर ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिसकी जानकारी अनिरुद्ध ने अस्पताल के स्टाफ के साथ तस्वीरें शेयर कर दी थी। हाल ही में एक्टर ने 55 दिनों के अनुभव को शेयर किया है।

मुंबई. 'पटियाला बेब्स' फेम अनिरुद्ध दवे कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद एक्टर को भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां अनिरुद्ध 55 दिनों तक रहे। अब एक्टर ठीक होकर घर लौट चुके हैं। जिसकी जानकारी अनिरुद्ध ने अस्पताल के स्टाफ के साथ तस्वीरें शेयर कर दी थी। हाल ही में एक्टर ने 55 दिनों के अनुभव को शेयर किया है।

Bollywood Tadka
अनिरुद्ध ने कहा- 'मैं वहां अस्पताल में मरीजों को तड़पते हुए देख रहा था। कई केसे तो ऐसे थे जो मरीज कई तरह के इंफेक्शन की चपेट में आए हुए थे और दर्द से परेशान थे। मेरे लिए यह सब देखते हुए हिम्मत रखना बहुत मुश्किल था। 55 दिन मेरे काफी दर्द में गुजरे। आप किसी को भी बाहर नहीं निकाल सकते, क्योंकि आईसीयू में हम सभी थे। जब मैं प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट किया गया तो वहां मुझे न तो कोई शोर-शराबा मिला और न ही इमरजेंसी के हालत मुझे देखने को मिले। मेरे लिए ऐसे अकेले में पॉजिटिव रह पाना बहुत मुश्किल हो रहा था।'

Bollywood Tadka
अनिरुद्ध ने आगे कहा- 'परिवार, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और दोस्तों का काफी सपोर्ट मिला। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी काफी सपोर्ट मिला। कर्म मायने रखता है। अगर मैंने जिंदगी में किसी की किसी भी तरह मदद की हो या फिर कुछ अच्छा किया हो तो उसके बदले में मुझे यह दूसरी जिंदगी मिली है। मैंने जीवन में प्यार और अच्छी दुआएं कमाई हैं। लोगों ने मुझे ताकत दी और पॉजिटिव एनर्जी। मैं बात नहीं कर पा रहा था। क्योंकि मुझे ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ था। ऐसे में मैं साइन लैंग्वेज या फिर वीडियो कॉल के जरिए बात करता था।' 

Bollywood Tadka
इसके अलावा अनिरुद्ध ने कहा- 'शुभि को समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। मुझे भी नहीं पता था, क्योंकि मैं उसे पहचान नहीं पा रहा था। मेरी बॉडी और माइंड दोनों ने हार मान ली थी। मैं यह सोचने लगा था कि क्या कल मैं आंख खोल पाऊंगा। 45 दिनों तक मेरी सांस मेरी नहीं थी। मैं ऑक्सीजन सपोर्ट पर था। मैं अपने दोस्तों से कहता था कि मुझे अपनी सांस लेनी है। इस बात में भरोसा रखा कि मान तो तो हार है, ठान लो तो जीत।'  बता दें इस समय अनिरुद्ध कोटा में हैं. डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक, एक्टर को पूरा एक महीना बेड रेस्ट पर रहना है. अभी भी अनिरुद्ध चलते और ज्यादा समय बोलते अजीब महसूस करते हैं।

Content Writer: Parminder Kaur

Anirudh Davesharedexperience55 daysspenthospitalBollywood NewsBollywood News and GossipLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...