main page

किस्सा:अनुपम खेर बोले-'पिता की तेरहवीं शोक सभा से बन गईं स्टैंडअप कॉमेडी,मेरी मां अचानक हंस पड़ी जबकि उन्होंने 4 दिन पहले पति को खोया था

Updated 03 January, 2022 02:15:55 PM

बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर मां दुलारी संग मस्ती करते की वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने  पिता के चौथे पर हुईं शोक सभा का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने मां के लिए पूरी दुनिया से हटकर एक अलग फैसला लिया। पिता के चौथे पर दुख या शोक की जगह उन्होंने अपने पापा की लाइफ को सेलिब्रेट करने का फैसला लिया था। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा-''मेरे पैरंट्स की शादी को 59 साल हो गए

मुंबई: बाॅलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर मां दुलारी संग मस्ती करते की वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने  पिता के चौथे पर हुईं शोक सभा का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने मां के लिए पूरी दुनिया से हटकर एक अलग फैसला लिया।

Bollywood Tadka

पिता के चौथे पर दुख या शोक की जगह उन्होंने अपने पापा की लाइफ को सेलिब्रेट करने का फैसला लिया था। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अनुपम खेर ने कहा-'मेरे पैरंट्स की शादी को 59 साल हो गए थे और इतने साल साथ में गुजारना बहुत बड़ी बात होती है। 

Bollywood Tadka

मेरे पिता का निधन 10 फरवरी 2012 को हुआ, मुझे पता था कि आगे की लाइफ मेरी मां के लिए बहुत मुश्किल भरा होनेवाला है चाहे हम जितनी भी कोशिश कर लें। मैंने अपने भाई राजू से कहा कि हम अपने पापा की डेथ पर शोक नहीं मनाते हैं इसे सेलिब्रेट करते हैं। हम कोई चौथा और तेरहवां जो भी रस्में होती हैं वो नहीं करेंगे, उसमें हम पापा के सारे गाने बजवाते हैं।'

Bollywood Tadka

उन्होंने आगे कहा- 'हमने रॉक बैंड बुलवाया था और सबसे कहा था कि कोई व्हाइट कपड़े पहनकर नहीं आएगा सभी कलरफुल पहनेंगे। हमने हर किसी से कहा था कि वे मेरे पापा के सबसे फनी इंसिडेंट्स के बारे में बात करें। हुआ यह कि वहां शोक सभा की जगह स्टैंअप कॉमिक शो बन गया। मेरी मां अचानक हंस पड़ती थीं जबकि उन्होंने 4 दिन पहले ही अपने हसबैंड को खोया था।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी करते हुए अनुपम खेर ने कहा-'रात को उन्होंने मुझे बोला कि बेटा मुझे अब पता लगा कि मेरी शादी एक शानदार इंसान से हुई थी। मेरे पापा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में क्लर्क थे। उनकी पर्सनैलिटी निकलकर सामने आई और हम मां को ऐसे ट्रीट नहीं करना चाहते थे जिनका हसबैंड चला गया है। मैं ऐसे ही एक दिन वीडियो बना रहा था तो लोगों ने कहना शुरू किया था कि वह बहुत रियल हैं। बहुत सारे लोग अपने पैरंट्स को फर्नीचर के हिस्से की तरह ट्रीट किया करते हैं।'

Bollywood Tadka

गौरतलब है कि अनुपम खेर के पिता पुष्करनाथ खेर 10 फरवरी 2012 को दुनिया को अलविदा कह गए थे। काम की बात करें तो अनुपम खेर जल्द ही फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आएंगे। 

 

Content Writer: Smita Sharma

anupam kherFatherPushkarnath KherBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...