main page

आर्थिक पैकेज पर अनुराग कश्यप ने पीएम पर कसा तंज, बोले '15 लाख रुपए तो अकाउंट में नहीं पहुँचे'

Updated 13 May, 2020 12:28:12 PM

12 मई रात 8 बजे पीएम मोदी में देश को संबोधन करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। उनकी इस घोषणा की आम लोगों समेत बॉलीवुड स्टार्स ने खूब सराहना की, लेकिन कईयों पीएम की ये बात हजम नहीं हुई। पीएम की इस घोषणा के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप का एक ट्वीट सामने आया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड तड़का टीम. 12 मई रात 8 बजे पीएम मोदी में देश को संबोधन करते हुए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। उनकी इस घोषणा की आम लोगों समेत बॉलीवुड स्टार्स ने खूब सराहना की, लेकिन कईयों पीएम की ये बात हजम नहीं हुई। पीएम की इस घोषणा के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप का एक ट्वीट सामने आया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Bollywood Tadka

अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जो 15 लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुँचे उन्ही को जोड़-जोड़ के यह पैकेज बनाया है। आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे, पिछले छह सालों से। अब यह पैकेज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पाँच ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी पहुँचेंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी, अंग्रेजों के लिए Visionary।''

उन्होंने आगे ट्वीट किया, ''एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु - आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला। प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं।''
अब सोशल मीडिया पर अनुराग का ये ट्वीट खूब सुर्खियों पर बना हुआ है। अनुराग अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात सामने रखते हैं और सुर्खियों पर भी आ जाते हैं। 

Bollywood Tadka

Edited By: suman prajapati

Anurag KashyaptweetedPM20 lakh croreeconomic packageBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...