main page

बहन अंशुला संग अर्जुन कपूर ने जमा किए एक करोड़ रुपए,कोरोना काल में की 30 हजार लोगों की मदद

Updated 30 April, 2021 09:37:54 AM

देश में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हालात बदतर हो गए हैं। कआए दिन कोरोना संक्रमित लोगों के लाखों केस आ रहे हैं। आलम तो है ये है कि किसी हाॅस्पिटल में बेड्स नहीं है, किसी में आॅक्सीजन तो किसी में दवाइयां नहीं हैं। ऐसे में बाॅलीवुड और टीवी के कई स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं। अब तक सोनू सूद, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, अजय देवगन, गुरमीत चैधरी  ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इसी बीच अब एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी  बहन अंशुला भी मैदान ए जंग में उतर गए हैं। दोनों भाई-बहन ने 1 करोड़ रुपए इकट्ठा

बहन अंशुला संग अर्जुन कपूर ने जमा किए एक करोड़ रुपए,कोरोना काल में की 30 हजार लोगों की मदद


मुंबई: देश में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हालात बदतर हो गए हैं। कआए दिन कोरोना संक्रमित लोगों के लाखों केस आ रहे हैं। आलम तो है ये है कि किसी हाॅस्पिटल में बेड्स नहीं है, किसी में आॅक्सीजन तो किसी में दवाइयां नहीं हैं। ऐसे में बाॅलीवुड और टीवी के कई स्टार्स मदद के लिए आगे आए हैं। अब तक सोनू सूद, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, अजय देवगन, गुरमीत चैधरी  ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

Bollywood Tadka

इसी बीच अब एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी  बहन अंशुला भी मैदान ए जंग में उतर गए हैं।  अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर ने ऑनलाइन सिलेब्रिटी फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म 'फैनकाइंड' के जरिए इस महामारी के दौर में पूरे भारत में लोगों की मदद कर रहे हैं। दोनों भाई-बहन ने 1 करोड़ रुपए इकट्ठा करके 30 हजार लोगों और उनके परिवार की मदद की है। 

Bollywood Tadka

 

इस बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा-'महामारी ने हमें दुखों की खाई में धकेल दिया है। इस स्थिति ने हम सभी को आगे बढ़ने और दूसरों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया है। अंशुला और मैंने फैनकाइंड के जरिए लोगों की मदद करने की कोशिश की है। मुझे खुशी है कि हमने भारत के करीब 30 हजार लोगों की मदद की और संकट के समय में 1 करोड़ रुपए एकट्ठा किए हैं।'

Bollywood Tadka

उन्होंने आगे कहा-'महीनेभर के राशन और खाने की मील्स के साथ प्रवासी मजदूरों को पैसे दिए गए हैं। कोविड-19 की रोकथाम के लिए हायजीन किट्स दी गई हैं। इसके जरिए हमने कुछ परिवारों की मदद की है और थोड़ी बहुत कोविड-19 की इस स्थिति से लड़ने की कोशिश की है। संकट के इस समय में वह ऐसा करके बहुत खुश हैं।मैंने अपने जीवन भर की कमाई इस प्लेटफॉर्म को बनाने में लगाई है। मुझे गर्व होता है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए हम इस कठिन समय में कुछ मजबूर और जरूरतमंद लोगों की मदद कर पाए।'

 

 

 

 

 

 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

arjun kapooranshula kapoorhelp peoplecoronaviruscovid 19Bollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...