main page

#BoycottChineseProducts के समर्थन में उतरे स्टार्स, लोगों से कर रहे हैं ऐसी अपील

Updated 31 May, 2020 10:32:12 AM

चाइनीज प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को बंद करने के लिए सोशल मीडिया पर इन दिनों #BoycottChineseProducts ट्रेंड कर रहा है। काफी लोग इस हैशटैग का समर्थन कर रहे हैं और चाइनीज प्रोडक्ट्स खरीदने से मना कर रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड स्टार्स भी इस हैशटैग के समर्थन में आगे आएं हैं। एक्टर अरशद वारसी और मिलिंद सोमन ने

बॉलीवुड तड़का टीम. चाइनीज प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को बंद करने के लिए सोशल मीडिया पर इन दिनों #BoycottChineseProducts ट्रेंड कर रहा है। काफी लोग इस हैशटैग का समर्थन कर रहे हैं और चाइनीज प्रोडक्ट्स खरीदने से मना कर रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड स्टार्स भी इस हैशटैग के समर्थन में आगे आएं हैं। एक्टर अरशद वारसी और मिलिंद सोमन ने चाइनीज प्रोड्क्ट्स खरीदने के खिलाफ इस हैशटैग का सपोर्ट किया है।

Bollywood Tadka
अरशद वारसी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, ''मैं चाइना द्वारा बनी हर चीज के इस्तेमाल को बंद करने जा रहा हूं। जैसे कि हमारी जिंदगी में ज्यादातर प्रोडक्ट चाइना के हैं जो हम इस्तेमाल करते हैं, इममें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन एक दिन मैं चाइना मुक्त हो जाउंगा। आप भी इसको ट्राई करें।''

 

अरशद वारसी ही नहीं एक्टर मिलिंद सोमन भी इसके यूज के खिलाफ है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वो अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं करेंगे.#BoycottChineseProducts

बता दें सोशल मीडिया पर चाइनीज चीजों को लेकर लोग कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं। जिसके कारण शनिवार से सोशल मीडिया पर #BoycottChineseProducts ट्रेंड करने लगा। लोग चाइनीज वस्तुओं का इस्तेमाल बंद कर स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं।

 

Edited By: suman prajapati

arshad warsimilind somansupporthashtag BoycottChineseProductsBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...