main page

'ये एक युद्ध है हम रोज सिपाही खो रहे हैं पर भगवान को याद करें' कोरोना पर आयुष्मान खुराना की पत्नी का दिल तोड़ने वाला वीडियो

Updated 05 May, 2021 01:12:46 PM

साल 200 से ही कोरोना का कहर जाकी है। हालांकि इस वायरस की दूसरी लहर सबसे ज्यादा हाहाकर मचाया हुआ है।  हर रोज लाखों लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।ऐसे में हर कोई सभी के सुरक्षित रहने की दुआ कर रहा है। स्टार्स भी लोगों से इस कठिन समय में मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।अब इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का नाम भी शामिल हो गया है।ताहिरा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह  सभी को इस समय मजबूत रहने की सलाह दी है।

मुंबई:  साल 200 से ही कोरोना का कहर जाकी है। हालांकि इस वायरस की दूसरी लहर सबसे ज्यादा हाहाकर मचाया हुआ है।  हर रोज लाखों लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो रहे हैं।ऐसे में हर कोई सभी के सुरक्षित रहने की दुआ कर रहा है। स्टार्स भी लोगों से इस कठिन समय में मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं।अब इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का नाम भी शामिल हो गया है।

Bollywood Tadka

ताहिरा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह  सभी को इस समय मजबूत रहने की सलाह दी है। शेयर किए इस वीडियो में ताहिरा काफी दुखी दिख रही हैं। ताहिरा कहती हैं-'मेरे अंदर गुस्सा है, झुंझलाहट है, दुख है, कभी कभी टूट जाती हूं, कभी कभी हारा हुआ महसूस करती हूं। और ये सारी बातें मैं कभी अपने सोशल मीडिया तक नहीं लेकर आती हूं। लेकिन आज ये बातें शेयर करने का मन कर रहा है।और मुझे नहीं लगता कि मैं ये बाद में डिलीट करना चाहूंगी। मुझे बहुत ही ज़्यादा खेद है, हम सब जिस वक्त से गुज़र रहे हैं। मैं जितना भी कह लूं कि मैं आपका दुख समझ सकती हूं, मैं कभी नहीं समझ पाऊंगी और ऐसा ही आप पर भी लागू होता है।'

Bollywood Tadka

 ताहिरा ने आगे कहा-'कुछ दुख शारीरिक होते हैं, कुछ मानसिक होते हैं, मैं बिल्कुल भी तुलना नहीं कर रही हूं कि कौन सा ज्यादा दुखद होता है। ये युद्ध जारी है और हम रोज इसमें अपने सिपाही खोते जा रहे हैं। लेकिन ऐसे समय में भी जिस भी दुख से आप गुजर रहे हैं, मैं कहना चाहूंगी कि एक बार मन में भगवान का नाम जरूर लें।'

Bollywood Tadka

अपनी बात जारी रखते हुए ताहिरा ना कहा- 'थोड़ा सा दिलासा खुद को दें, थोड़ा सा किसी और को। अपना दिल खुला रखें। हमारे पास पूरा हक है गुस्सा होने का, पूरा हक है अपनी बात रखने का। हमें ये करना भी चाहिए। दिन का एक समय अपने लिए, पूजा के लिए निकालिए और अपना दिल खोलिए दूसरों की मदद के लिए। ताहिरा के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।'
 

ताहिरा कश्यप इससे पहले भी कई लोगों की मदद के लिए आगे आ चुकी हैं। वहीं आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने एक साथ मुख्यमंत्री के राहत कोष में भी कोरोना से बचाव के लिए कुछ दान किया।

Bollywood Tadka

बता दें कि ताहिरा एक कैंसर Survivor हैं और उन्होंने अपने कठिन दिनों में भी कभी अपनी सकारात्मकता नहीं खोई। उन्होंने बेहद ही जज्बे के साथ कैंसर से जंग जीती है।

Content Writer: Smita Sharma

ayushmann khurranawifetahira kashyappositive videocoronavirusBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...