main page

'बत्ती गुल मीटर चालू' की पहले दिन की कमाई आई सामने, कर रही है ताबड़तोड़ कमाई

Updated 22 September, 2018 01:29:11 PM

फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" की पहले दिन की कमाई सामने आई गई है।

मुंबई: फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" की पहले दिन की कमाई सामने आई गई है। फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ 76 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म द्वारा दूसरे और तीसरे दिन में बेहतर बिजनेस करने की उम्मीद है। शाहिद की पिछली फिल्म के बिजनेस की तुलना में यह बिजनेस 4 गुना कम है। फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" बिजली विभाग और उनके कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले घोटालों और काले कारनामों के बारे में है। फिल्म की कहानी उत्तराखंड के एक गांव में बुनी गई है।

 


निर्देशक श्री नारायण सिंह ने मजाकिया अंदाज में एक गंभीर मुद्दे को उठाने की कोशिश की है। कहानी बिजली विभाग द्वारा भेजे जाने वाले गलत बिलों के बारे है। फिल्म में शाहिद इस गोरखधंधे के विरुद्ध आवाज उठाते हैं। 
 

: Konika

Batti Gul Meter Chalubox office collectionshahid kapoor

loading...