main page

मानहानि केस में KRK को मिला झटका, कोर्ट ने सलमान खान पर वीडियोज, कमेंट्स पोस्‍ट करने पर लगाई रोक

Updated 24 June, 2021 11:35:34 AM

फिल्म क्रिटिक ने बीते दिनों सलमान खान की फिल्म राधे को लेकर नेगेटिव रिव्यू किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान खान पर कई व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद एक्टर की लीगल टीम ने KRK पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था। अब इस केस में सिविल कोर्ट ने सलमान खान को अंतरिम राहत दी है। बुधवार को इस केस की सुनवाई सिटी सिविल कोर्ट में हुई। जहां जज सीवी मराठे ने सलमान को राहत देते हुए कहा कि, ''प्रतिष्ठा और सम्मान अच्छे व्यक्ति के लिए शारीरिक सुरक्षा और स्वतंत्रता से कम कीमती नहीं हैl''  इसके साथ ही जज

बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म क्रिटिक ने बीते दिनों सलमान खान की फिल्म राधे को लेकर नेगेटिव रिव्यू किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने सलमान खान पर कई व्यक्तिगत आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद एक्टर की लीगल टीम ने KRK पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था। अब इस केस में सिविल कोर्ट ने सलमान खान को अंतरिम राहत दी है।

बुधवार को इस केस की सुनवाई सिटी सिविल कोर्ट में हुई। जहां जज सीवी मराठे ने सलमान को राहत देते हुए कहा कि, 'प्रतिष्ठा और सम्मान अच्छे व्यक्ति के लिए शारीरिक सुरक्षा और स्वतंत्रता से कम कीमती नहीं हैl'  इसके साथ ही जज सीवी मराठे ने एक्टर और फिल्म क्रिटिक KRK को कोई भी बयान, वीडियो, पोस्ट या रीपोस्टिंग और पुनर्प्रकाशित करने से अस्थायी रूप से रोक दिया। कोर्ट का यह आदेश कमाल राशिद खान को  सलमान खान के अलावा उनके परिवार, उनकी प्रोडक्शन कंपनी, उसके निदेशक और शेयरधारकों के खिलाफ मानहानिकारक सामग्री पोस्ट, रीपोस्ट या पुन:प्रकाशित करने से भी रोकता है।


बुधवार को मामले की सुनवाई को दौरान सलमान के वकील प्रदीप गांधी ने कहा कि केआरके द्वारा किए गए सभी पोस्ट मानहानिकारक थे। हालांकि किसी फिल्म या कलाकारों के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन "सलमान खान के खिलाफ व्यक्तिगत आरोप निराधार हैं"। वहीं KRK के वकील मनोज गडकरी द्वारा कोर्ट में दलील देते हुए कहा "सलमान खान एक पब्लिक फिगर हैं इसके नाते उन्होने आलोचना के लिए भी खुला होना चाहिए और केआरके ने केवल 'राधे फिल्म' के बारे में अपनी राय व्यक्त की थी।'' 


वहीं, सिविल कोर्ट के न्यायाधीश ने अपने अंतरिम आदेश में सलमान की याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया। जज ने कहा, 'एक व्यक्ति की पहचान उसके नाम से होती है। उनके नाम का समाज के लिए कोई मूल्य नहीं हो सकता है लेकिन संबंधित व्यक्ति के लिए अनमोल होगा। एक अच्छा नाम महान धन से बेहतर है...प्रतिष्ठा न केवल जीवन का नमक है बल्कि सबसे शुद्ध खजाना और जीवन का सबसे कीमती इत्र है।''

Content Writer: suman prajapati

CourtbansKRKpostingSalman KhanBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...