main page

Agriculture Bills:मोदी सरकार को मिला मीका सिंह और दलेर मेहंदी का साथ, कहा-'कृषि बिल से किसान भाइयों का जीवन होगा सरल'

Updated 21 September, 2020 09:44:20 AM

राज्यसभ में विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच रविवार को कृषि और किसानों से जुड़े दो बिल पास हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे कृषि इतिहास में बड़ा दिन बता चुके हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों इन विधेयकों का विरोध किया हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार को बॉलीवुड से इस पर समर्थन मिला है।

मुंबई: राज्यसभ में विपक्ष के भारी हंगामे और नारेबाजी के बीच रविवार को कृषि और किसानों से जुड़े दो बिल पास हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे कृषि इतिहास में बड़ा दिन बता चुके हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों इन विधेयकों का विरोध किया हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार को बॉलीवुड से इस पर समर्थन मिला है।

Bollywood Tadka

 

फेमस सिंगर दिलेर मेहंदी और उनके भाई मीका सिंह ने मोदी सरकार के इस काम की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने इस बिलों को लेकर भ्रम फैलाने वालों को जमकर खरी खोटी भी सुनाई। दिलेर मेहंदी ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'वर्षों से गुलामी जंजीरों में बंद किसानों को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशहाल बनाने का काम किया है तो विपक्षी दलों में हाहाकार मच गया है। हम सब किसान भाइयों को बधाई।'

Bollywood Tadka

वहीं दलेर मेहंदी के भाई और सिंगर मीका सिंह ने भी मोदी सरकार का सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'हमारे मानन्नि @PMOIndia जी हमेशा से किसानों के हित में फैसले लेती आए हैं, पहले भी कोरोना काल में मोदी सरकार ने ही किसान भाइयों के अकाउंट में पैसे भेजे थे और आज इस नए बिल से किसानों का जीवन और सरल होगा, इसके कुछ प्रमुख बिंदुओं को आप पढ़िए और विपक्ष के द्वारा फैलाए भ्रम से बचे।'

Bollywood Tadka

 

इससे पहले कंगना रनौत ने भी मोदी सरकार के इस काम की सराहना की।  कंगना ने लिखा-'प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? यह वही आतंकी हैं सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दीं।'

: Smita Sharma

daler mehndimika singhsupportmodi governmentfarmers billNarendra ModiBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...