main page

कई बार आत्महत्या करने का सोच चुकी हैं दीपिका पादुकोण, तब मां ने समझा बेटी को आखिर क्या चाहिए

Updated 06 August, 2022 10:48:55 AM

बाॅलीवुड की दमदार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई बार मेंटल हेल्थ की वकालत कर चुकी हैं। देश में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक एनजीओ की स्थापना करने वाली दीपिका एक समय पर खुद भी डिप्रेशन का सामना कर चुकी हैं। दीपिका कई मौकों पर अपने उन मुश्किल दिनों में हुई परेशानियों को शेयर कर च

मुंबई: बाॅलीवुड की दमदार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई बार मेंटल हेल्थ की वकालत कर चुकी हैं। देश में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक एनजीओ की स्थापना करने वाली दीपिका एक समय पर खुद भी डिप्रेशन का सामना कर चुकी हैं। दीपिका कई मौकों पर अपने उन मुश्किल दिनों में हुई परेशानियों को शेयर कर चुकी हैं। एक बार फिर दीपिका ने अपने डिप्रेशन के दिनों के बारे में बात की है और बताया है कि उन दिनों एक ऐसा वक्त भी आया था जब वह सुसाइड का सोचने लगी थीं।  जब दीपिका इन सबसे गुजर रही थीं तब उनकी मां ने उनका दर्द समझा और उन्हें इन सबसे निकलने में मदद की।

Bollywood Tadka

डिप्रेशन के साथ अपनी बहादुरी की लड़ाई के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा-'मैं बिना किसी कारण के टूट जाती थी। ऐसे दिन थे जब मैं जागना नहीं चाहती थी मैं सिर्फ इसलिए सोती थी क्योंकि नींद ही एक चीज थी जो मुझे शांत रखती थी। मैं कई बार आत्महत्या करने तक का सोचती थी।'

Bollywood Tadka


पेरेंट्स के सामने नॉर्मल रहने की करती थी कोशिश 

उन्होंने कहा- 'मेरे माता-पिता बैंगलोर में रहते हैं इसलिए हर बार जब वे मुझसे मिलने आते हैं तब मैं हमेशा एक बहादुर बच्चे की तरह दिखती थी कि सब कुछ ठीक है। आप हमेशा अपने माता-पिता को दिखाना चाहते हैं कि आप ठीक हैं।सब ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन जब मेरे माता-पिता वापस जा रहे थे तब मैं उनके सामने टूट गई और अचानक रोने लगी।  

Bollywood Tadka


मेरी हालत देखकर मेरी मां ने मुझसे कुछ आम सवाल किए थे कि बाॅयफ्रेंड की वजह से कुछ है? इंडस्ट्री में कुछ हुआ है? किसी ने कुछ कहा है? इन सवालों का मेरे पास कोई जवाब नहीं था क्योंकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था बस मेरे अंदर एक खालीपन था। इसी वक्त मेरी मां को समझ आ गया था कि मैं डिप्रेशन में हूं इसलिए मैं इसका सारा क्रेडिट मेरी मां को देती हूं।'

Bollywood Tadka

इससे पहले जब बिग बी ने उनसे पूछा था कि उन्हें कैसे पता कि वह डिप्रेशन से पीड़ित हैं तो दीपिका ने कहा था- 'मुझे बहुत अजीब एहसास होता था जैसे मेरे अंदर एक खालीपन था। मेरा काम पर जाने या किसी से मिलने का मन नहीं करता था। बाहर नहीं जाना चाहती थी। मेरा कुछ भी करने का मन नहीं करता था। कई बार मुझे नहीं पता कि मुझे यह कहना चाहिए या नहीं लेकिन मुझे तब जीने का मन नहीं कर रहा था। मुझे लगा जैसे मेरा कोई उद्देश्य नहीं था।'

Bollywood Tadka

बता दें कि दीपिका रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं और एक्ट्रेस जल्द ही रणबीर से शादी करना चाहती थीं लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि रणबीर से ब्रेकअप के बाद ही दीपिका डिप्रेशन का शिकार हुई थीं। हालांकि आज के समय में दीपिका रणवीर सिंह की पत्नी हैं और दोनों अपनी मैरिड लाइफ में खुश हैं। वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ शादी कर चुके हैं और जल्द ही पिता बनने वाले हैं। 

Bollywood Tadka

काम की बात करें तो दीपिका एक्ट्रेस प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' पर काम कर रही हैं। उनके पास ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' और अमिताभ बच्चन के साथ 'द इंटर्न' की रीमेक भी है। इन पिल्मों के अलावा वह  शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ सिद्धार्थ आनंद की पठान में नजर आएंगी। 
 

Content Writer: Smita Sharma

Deepika PadukoneSuicidal ThoughtsmotherrecognisingdepressionBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...