एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भले ही इन दिनों टीवी शोज पर नजर नहीं आती, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने अलग ही अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। हाल ही में दीपिका ने अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके पति शोएब के साथ उनका पूरा परिवार शामिल हुआ। सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
25 Mar, 2022 01:20 PMबॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भले ही इन दिनों टीवी शोज पर नजर नहीं आती, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने अलग ही अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। हाल ही में दीपिका ने अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके पति शोएब के साथ उनका पूरा परिवार शामिल हुआ। सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

दीपिका कक्कड़ ने मां का बर्थडे बेहद शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया। वह अपनी मम्मी के लिए चॉकलेट केक लेकर आईम, जिसे उन्होंने साथ में मिलकर कट किया और बाद में मां का केक फेशियल भी किया। बर्थडे पर बैकग्राउंड को भी अच्छे तरीके से डेकोरेट किया गया।

इस दौरान दीपिका और शोएब मां के साथ कंधे पर हाथ रख जबरदस्त पोज देते नजर आए। वहीं मां ने भी अपनी बेटी और दामाद पर खूब प्यार लुटाया। दीपिका की ससुराल फैमिली ने भी उनका मां के बर्थडे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

शोएब ने सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मम्मी। अल्लाह आपको हमेशा खुश और सेहतमंद रखे।

लुक की बात करें इस दौरान मैरून और व्हाइट आउटफिट में गॉर्जियस नजर आईं। ओपन हेयर्स से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। वहीं एक्ट्रेस की मां ओरेंज सूट में डिसेंट नजर आई। शोएब ब्लैक लुक में काफी स्मार्ट दिखे। कपल की मां संग सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं।