टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। अब शो से एक के बाद एक कंटेस्टेंट बाहर होते नजर आ रहे हैं। रविवार के एपिसोड में अब्दु के बाद साजिद खान भी घर से बाहर हो गए। साजिद घर से विदा लेते वक्त काफी इमोशनल हो गए और घरवालों को भी भावुक कर दिया। वहीं, बिग बॉस से आउट होने के बाद साजिद की बह
16 Jan, 2023 01:06 PMबॉलीवुड तड़का टीम. टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। अब शो से एक के बाद एक कंटेस्टेंट बाहर होते नजर आ रहे हैं। रविवार के एपिसोड में अब्दु के बाद साजिद खान भी घर से बाहर हो गए। साजिद घर से विदा लेते वक्त काफी इमोशनल हो गए और घरवालों को भी भावुक कर दिया। वहीं, बिग बॉस से आउट होने के बाद साजिद की बहन और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने भाई और अब्दू रोजिक का घर में जबरदस्त स्वागत किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। फराह द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

दरअसल, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद फराह खान ने अपने भाई साजिद खान और अब्दू रोजिक को बर्गर पार्टी दी और उनके लिए एक प्यारा नोट लिखा। फराह ने अपने इंस्टा अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अब्दू और साजिद खान के साथ नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में फराह, अब्दू और साजिद पोज देते नजर आ रहे हैं और टेबल पर बर्गर व फ्रेच फ्राइज रखे दिख हैं। दूसरी तस्वीर में अब्दू और फराह हार्ट बनाकर पोज दे रहे हैं, जबकि तीसरी में अब्दू औऱ साजिद खान नजर एक साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर फराह खान ने लिखा, 'बिग बॉस के इस सीजन के मेरे दोनों फेवरेट, कभी-कभी बस दिल जीतना भी बेहतर होता है।'
फराह द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को यूजर्स जमकर लाइक कर रहे हैं और फैंस से लेकर स्टार्स तक इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि अब्दू रोजिक और साजिद खान अपनी वर्क कमिटमेंट्स के चलते बिग बॉस 16 से बाहर आए हैं।