main page

क्रिकेट विश्व कप जीतने के 37 साल पूरे होने पर फिल्म '83' के निर्माताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई!

Updated 25 June, 2020 04:26:29 PM

साल 1983 में हुए क्रिकेट विश्व कप को भारत द्वारा जीते हुए 37 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर इस ऐतिहासिक जीत पर बनी फिल्म ''83'' की टीम ने...

नई दिल्ली। 2020 की सबसे बड़ी फिल्म होने के कारण, सभी की निगाहें फिल्म '83' की रिलीज पर टिकी हुई है, जो चल रही महामारी के कारन विलंबित हुई।


इस मल्टीस्टारर फिल्म में मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह, कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म '83' निर्देशक कबीर खान द्वारा निर्देशित है और 1983 में भारत की ऐतिहासिक क्रिकेट विश्व कप जीत को उजागर करती सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।


आज विश्व कप जीत की 37वीं वर्षगांठ के अवसर पर, फिल्म के निर्माताओं ने ट्रीब्यूट देते हुए साझा किया- 

रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म '83', कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन कि फिल्म है। फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और '83' फिल्म लिमिटेड द्वारा कबीर खान के निर्देशन में किया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स द्वारा यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी।

: Chandan

Film 83cricket world cup 1983cricket world cup 1983 indian teamindian cricket teamranveer singhdeepika padukonekabir khankapil dev

loading...