main page

फिल्म समाज नहीं बदल सकती, लेकिन संवाद कर सकती है : कबीर खान

Updated 22 June, 2017 11:46:44 AM

फिल्म मेकर कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

मुंबई: फिल्म मेकर कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कबीर खान का कहना है कि वह यह बात जानते हैं कि एक फिल्म समाज में कोई बदलाव नहीं ला सकती, लेकिन सिनेमा की ताकत लोगों की सोच पर असर डाल सकती है। कबीर की ज्यादातर फिल्मों -‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’, ‘न्यूयॉर्क ‘ और ‘काबुल एक्सप्रेस’- में यह झलक दिखी है, जो राजनीतिक संघर्ष के इर्दगिर्द रहीं और जिन्होंने बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित किया है।

बता दें कि उनकी फिल्मों में राजनीतिक झलक दिखने संबंधी सवाल पर कबीर ने आईएएनएस से कहा, “बिल्कुल! जैसे एक पेंटर अपने विचारों को पेंटिंग के माध्यम से प्रकट करता है। उसी तरह एक फिल्म निर्देशक के रूप में, मैं अपने विचारों और चीजों पर अपने दृष्टिकोण को प्रकट करने के लिए फिल्म बनाता हूं। मेरी विचारधारा मेरी फिल्मों में दिखाई देती है और मैं विश्वास करता हूं कि हमारी अपनी विचारधारा होनी चाहिए, बिना इसके हम जानवर बन जाएंगे।”

:

Kabir Khantubelightsalman khan

loading...