main page

फिल्मों में नहीं लौटूंगा, नई पीढ़ी के लोग कर रहे अच्छा काम : गुलजार

Updated 15 January, 2019 11:29:28 PM

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और फिल्मकार गुलजार ने बॉलीवुड जगत को काफी अच्छी अच्छी फिल्में और गीत दिए है। अपनी फिल्मों और गीतो के माध्यम से उन्होंने लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। गुलजार अपने ..

मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और फिल्मकार गुलजार ने बॉलीवुड जगत को काफी अच्छी अच्छी फिल्में और गीत दिए है। अपनी फिल्मों और गीतो के माध्यम से उन्होंने लोगों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है। गुलजार अपने फिल्मी कैरियर में ‘‘इजाजत’’, ‘‘आंधी, ’’ और अंगूर जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उनके निर्देशन में आई अभी तक की आखिरी फिल्म 1999 की ‘‘हू तू तू ’’थी। निर्देशन की दुनिया में लौटने की अब उन्हें कोई जरूरत नजर नहीं आती। उन्हें लगता है कि जिन लोगों की उन्होंने उंगलियां थाम रखी है, वे उनसे काफी अच्छा कर रहे हैं जिनमें शिल्पा : रानाडे :, मेघना : गुलजार : और विशाल : भारद्वाज : हैं। ‘‘वे अच्छी फिल्में बना रहे हैं, विशाल ने बच्चों पर फिल्म बनाई, मेघना ने प्रासंगिक विषयों पर भी फिल्म बनाई।’’

बता दें कि गुलजार ने साल 2016 में फिल्म ‘‘मिज्र्या’’ के संवाद और पटकथा लिखी थी। वह कहते हैं, ‘‘अब मुझे आराम करने दो। ये लोग सिनेमाई लिहाज से मुझसे बेहतर फिल्में बना रहे हैं। पहले मेरी फिल्मों में हो सकता है कि कुछ विचार रहे हों लेकिन वे आजकल की फिल्मों की तरह अधिक सिनेमाई और अच्छे नहीं हैं। मुझे लगता है कि नयी पीढ़ी मुझसे काफी आगे है। मैं उनसे आगे नहीं निकल सकता।’’

गुलजार 84 साल के हो चुके हैं और अब किताबें लिखने और बच्चों के लिए कुछ खास रचने में लगे हैं। वह रानाडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’’ के ट्रेलर लांच के मौके पर बातचीत कर रहे थे। ‘‘गोपी गवैया, बाघा बाजाइया’’ महान फिल्मकार सत्यजीत रे के दादा उपेन्द्र किशोर रायचौधरी द्वारा रचित चरित्रों गोपी और बाघा पर आधारित है।


 

: Pawan Insha

gulzarmusic directorbollywood news in hindi

loading...