टीवी कपल देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी दो बेटियों के पेरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं। एक ही साल में दो बच्चियों का स्वागत करने के बाद कपल ने मुंबई में एक लग्जरी घर भी खरीदा, जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिनों पहले ही दी थी और बताया था कि उनके घर का अभी कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। वहीं, अब काम कंप्लीट होने पर
18 Dec, 2022 12:25 PM बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी कपल देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी दो बेटियों के पेरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं। एक ही साल में दो बच्चियों का स्वागत करने के बाद कपल ने मुंबई में एक लग्जरी घर भी खरीदा, जिसकी जानकारी उन्होंने कुछ दिनों पहले ही दी थी और बताया था कि उनके घर का अभी कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। वहीं, अब काम कंप्लीट होने पर कपल ने बेटियों संग नए घर में प्रवेश कर लिया है। दोनों ने पूजा अर्चना के साथ अपने नए घर में कदम रखा, जिसका वीडियो देबिना ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

देबिना ने अपने यूट्यूब वीडियो में बेटियों संग नए घर में गृह प्रवेश की सारी पूजा-विधि दिखाई है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरमीत-देबिना ने अपने दोनों नन्हीं परियों को गोद में लेकर पंडित द्वारा पूरे विधि-विधान से घर में एंट्री की।

गुरमीत ने सबसे पहली अपनी बड़ी बेटी लियाना के घर में कदम रखे और इसके सबने एंट्री की। गृह प्रवेश पूजा में गुरमीत की फैमिली भी शामिल हुई।

बता दें, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी शादी के पूरे 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। 3 अप्रैल, 2022 में कपल ने बेटी लियाना का स्वागत किया, जबकि 11 नवंबर को दूसरी बेटी का जन्म हुआ। एक ही साल में दो बेटियों के स्वागत से कपल की खुशियां दोगुनी हो गई हैं।