पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर को अक्सर पत्नी हैली बाल्डविन बीबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में इस कपल को Beverly Hills के Il Pastaio रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
21 Aug, 2021 02:34 PMलंदन: पाॅप सिंगर जस्टिन बीबर को अक्सर पत्नी हैली बाल्डविन बीबर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। कपल की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। हाल ही में इस कपल को Beverly Hills के Il Pastaio रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया।

इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान हैली व्हाइट टैंक टाॅप और ब्लैक मिनी स्कर्ट में बोल्ड नजर आईं।

हैली ने अपने इस लुक को जैकेट से कंप्लीट किया था। मिनिमल मेकअप, शेड्स हैली के लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।

वहीं सिंगर जस्टिन पिंक हुडी के साथ ब्लैक overalls में नजर आए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं।

बता दें कि जस्टिन साल 2016 से 22 साल की हेली को डेट कर रहे थे। लेकिन 7 जुलाई को जस्टिन और हैली ने सगाई कर इस रिश्ते पर मौहर लगा दी।
