main page

फिल्म ‘होटल मुंबई' को लेकर अनुपम खेर ने कही ये बात

Updated 22 October, 2019 11:39:09 PM

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपने एक बयान के चलते काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अनुपम खेर ने अपनी 501वीं फिल्म “होटल मुंबई” की सराहना करते हुए कहा कि असल जिंदगी के नायकों पर आधारित इस फिल्म ने उन्हें मानवता का महत्व समझाया। एंथनी मारस निर्देशित इस फिल्म में खेर ताज होटल के शेफ हेमंत ओबराय के किरदार में हैं जिन्होंने 26 नवंबर 2008 को...

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपने एक बयान के चलते काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अनुपम खेर ने अपनी 501वीं फिल्म “होटल मुंबई” की सराहना करते हुए कहा कि असल जिंदगी के नायकों पर आधारित इस फिल्म ने उन्हें मानवता का महत्व समझाया। एंथनी मारस निर्देशित इस फिल्म में खेर ताज होटल के शेफ हेमंत ओबराय के किरदार में हैं जिन्होंने 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई हमले के दौरान होटल में फंसे कई लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। 
Bollywood Tadka
ज़ी स्टूडियो और पर्पज इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘‘होटल मुंबई'' 29 नवंबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी। 
Bollywood Tadka
अनुपम खेर ने कहा ‘‘यह फिल्म असल जिंदगी के नायकों के शौर्य को बयां करती है।
Bollywood Tadka
विषम हालात में कई बार हम अपने अंदर अभूतपूर्व हौसला पाते हैं। एक्टर के तौर पर तो हमें सब जानते हैं लेकिन दूसरों की सहायता करने वालों के बारे में जानना ज्यादा जरूरी है। '

: Pawan Insha

hotel mumbai anupam kherhotel mumbai anupam kher newsbollywood newsbollywood tadkabollywood hindi newsbollywood khabarbollywood special news

loading...