main page

पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा तो छोड़ दूंगा : निहलानी

Updated 27 July, 2017 10:46:27 AM

सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी का कहना है कि उन्होंने पद से हटाए जाने की सरकार की किसी योजना के बारे में नहीं सुना है।

मुंबई: सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी का कहना है कि उन्होंने पद से हटाए जाने की सरकार की किसी योजना के बारे में नहीं सुना है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर उनसे पद छोड़ने के लिए कहा जाता है तो वह ऐसा करने के लिए तैयार हैं। निहलानी को मंगलवार सुबह फोन पर ढेर सारी कॉल और संदेश आए, जिसमें उनसे उन खबरों के बारे में पूछा गया जिसके मुताबिक, जल्द ही उनसे सेंसर बोर्ड प्रमुख का पद छोड़ने के लिए कहा जाएगा।

निहलानी ने इन अटकलों पर पूरी सहजता से कहा, “अभी तक मैंने सरकार से ऐसा कुछ नहीं सुना है। मुझे पूरा यकीन है कि मेरे शुभचिंतक अपनी सांस रोके हुए हैं, लेकिन अब वे खुलकर सांस ले सकते हैं।” उन्होंने कहा, “जहां तक मेरे सीबीएफसी अध्यक्ष पद छोड़ने का सवाल है, तो मैं यह फैसला पूरी तरह से सरकार पर छोड़ता हूं। सरकार ने ही मुझसे जनवरी 2015 में यह पद ग्रहण करने के लिए कहा था। मुझे इस पद पर नियुक्त करने का फैसला मेरे लिए पूरी तरह से हैरान करने वाला था। मैंने तुरंत ही पदभार संभाल लिया और अपनी सर्वश्रेष्ठ योग्यता के साथ काम करना शुरू कर दिया।”

:

Pahlaj Nihalanicensor board

loading...