main page

अदालत ने दिया आदेश-सलमान खान हाजिर हो, काला हिरण मामले में भाईजान पर कसा कानून का शिकंजा

Updated 14 September, 2020 05:58:55 PM

कोरोना काल में भी अदालतों के चक्कर बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान  खान का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। 20 साल पुराने काला हिरण मामले में दोषी ठहराए गए सलमान खान को लेकर जोधपूर कोर्ट के जज ने आज एक नया आदेश जारी किया है।

मुंबई: कोरोना काल में भी अदालतों के चक्कर बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान  खान का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। 20 साल पुराने काला हिरण मामले में दोषी ठहराए गए सलमान खान को लेकर जोधपूर कोर्ट के जज ने आज एक नया आदेश जारी किया है।

Bollywood Tadka

दरअसल, फेमस काकानी हिरण शिकार मामले में एसीजेएम ग्रामीण कोर्ट की 5 साल की सजा के खिलाफ सलमान की अपील व आर्म्स एक्ट में सलमान को बरी करने के खिलाफ राज्य सरकार की अपील सहित मामलों पर आज (सोमवार) को जिला एवं सेशन न्यायालय जिला जोधपुर में सुनवाई हुई। इस दौरान सलमान की ओर से उनके वकील हस्तीमल सारस्वत कोर्ट में मौजूद थे। इसके अलावा सरकार की ओर से पीपी मगाराम कोर्ट में मौजूद थे। दोनो पक्षो को सुनने के बाद अदालत ने मामले पर सुनवाई के लिए 28 सितंबर के समय मुकर्रर किया।

Bollywood Tadka

अब मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी।  सुनवाई के दौरान अदालत ने आगामी सुनवाई के दौरान आरोपी सलमान खान को कोर्ट में उपस्थित रहने के आदेश दिए लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सलमान खान कोर्ट में पेश होंगे या नहीं यह तो समय बताएगा। हालांकि सलमान खान का रिकॉर्ड रहा है कि जब भी कोर्ट ने सलमान खान को तलब किया है वे कोर्ट में पेश हुए है।

Bollywood Tadka

 

यह था मामला

दरअसल, फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर के कांकाणी गांव, घोड़ा कृषि फार्म और भवाद में हिरण शिकार के आरोप अभिनेता सलमान खान पर लगे थे। इसके अलावा इस मामले में फिल्म एक्टर सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे व दुष्यंत सिंह मामले में सहआरोपी होने के आरोप लगे थे।
 

: Smita Sharma

jodhpur courtordersalman khankankani deerhunting and arms act caseBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...