main page

नेपोटिज्म पर खुलकर बोले जॉन अब्राहम, कहा- 'या तो काम करो या फिर बस बैठकर जहर घोलते रहो'

Updated 14 September, 2020 09:04:47 AM

बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। हाल ही में एक्टर जॉन अब्राहम ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी। जॉन अब्राहम ने कड़ी मेहनत कर खुद के लिए इंडस्ट्री में जगह बनाई है। इनका कोई गॉडफादर नहीं था। अपनी मेहनत से जॉन आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। हर कोई इस मुद्दे पर खुलकर बात कर रहा है। हाल ही में एक्टर जॉन अब्राहम ने नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी। जॉन अब्राहम ने कड़ी मेहनत कर खुद के लिए इंडस्ट्री में जगह बनाई है। इनका कोई गॉडफादर नहीं था। अपनी मेहनत से जॉन आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

Bollywood Tadka

जॉन अब्राहम ने इनसाइडर-आउटसाइडर की तुलना ट्विटर ट्रेंडिंग टर्म से की। इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम ने कहा- हर किसी का अपना सफर होता है। अपने चैलेंजेज होते हैं। और यहां इस इंडस्ट्री में केवल दो विकल्प हैं, या तो काम करो या फिर बैठकर बस जहर घोलते रहो। जॉन ने आगे कहा-जब मैंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी तो मैं एक आउटसाइडर ही था।

Bollywood Tadka

जॉन का कहना है कि नए लोग जो इंडस्ट्री में आ रहे हैं और जो युवा यहां आने की प्लानिंग कर रहे हैं वे सभी खुद के लिए नया रास्ता ढूंढे। अगर कोई काम नहीं मिलता है तो खुद के लिए काम बनाएं। जॉन ने किसी की भी साइड न लेते हुए अपनी यह राय रखी है। इंडस्ट्री में आने वाले हर नौजवान के लिए उन्होंने काफी अच्छी बातें कही हैं।

Bollywood Tadka

बता दें कि जॉन अब्राहम को इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं। काम की बात करें तो वह संजय गुप्ता की क्राइम ड्रामा फिल्म मुंबई सागा पर काम कर रहे हैं।  इसके अलावा जॉन  सत्यमेव जयते 2 और अटैक जैसी फिल्मों में भी काम करेंगे। 

: Smita Sharma

john Abrahaminsider-outsider debatenepotismsushnat Singh rajputBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...