main page

RK स्टूडियो बेचने पर भावुक हुए ऋषि, कहा- दिल पर पत्‍थर रखकर...

Updated 27 August, 2018 01:52:44 PM

बाॅलीवुड एक्टर मशहूर राजकपूर द्वारा बनाए गए आर. के. स्टूडियो को लेकर हाल ही मे खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार कपूर परिवार ने 70 साल पुराने ऐतिहासिक आर. के. स्टूडियो को बेचने का फैसला किया।

मुंबईः बाॅलीवुड एक्टर मशहूर राजकपूर द्वारा बनाए गए आर. के. स्टूडियो को लेकर हाल ही मे खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार कपूर परिवार ने 70 साल पुराने ऐतिहासिक आर. के. स्टूडियो को बेचने का फैसला किया।

 

Bollywood Tadka

 

कई क्‍लासिक फिल्‍मों का गवाह रहा आइकॉनिक आरके स्‍टूडियो कुछ महीनों बाद बस एक सुनहरी याद बनकर रह जायेगा। 70 साल बने इस ऐतिहासिक स्‍टूडियो में पिछले साल भीषण आग लग गई थी और इसका एक बड़ा हिस्‍सा तबाह हो गया था। घटती आमदनी, बढ़ते खर्च और रखरखाव में कठिनाई के चलते कपूर परिवार ने भारी मन से यह फैसला किया है।

 

Bollywood Tadka

 

परिवार की तरफ से ऋषि कपूर ने कहा,' कपूर परिवार इस फैसले को लेकर काफी भावुक हैं। इससे हमारा एक खास लगाव है लेकिन आनेवाली पीढ़ी का कुछ पता नहीं।' उन्‍होंने कहा कि दिल पर पत्‍थर रखकर यह फैसला लेना पड़ रहा है।' वहीं रणधीर कपूर ने बताया, हां हमने आरके स्‍टूडियो को बेचने का फैसला किया है। यह बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।' 

 

Bollywood Tadka

 

आरके बैनर तले बनने वाली फिल्‍मों में 'बरसात', 'आग', 'आवारा', 'जिस देश में गंगा बहती है', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी', 'राम तेरी गंगा मैली' और 'सत्‍यम शिवम सुंदरम' जैसी यादगार फिल्‍में शामिल है। 

 

Bollywood Tadka


 

: Neha

kapoor familysellingrk studiorishi kapoorrandhir kapooremotional

loading...