एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। 2 बार प्यार में धोखा खा चुकी करिश्मा तन्ना इन दिनों रियल एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बंगेरा को डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं करिश्मा ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से सगाई कर ली है। वैसे सगाई की खबर को करिश्मा ने कंफ्रम नहीं किया लेकिन उनके दोस्त सुवेद लोहिया ने एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस और वरुण बंगेरा के रिश्ते पर मोहर लगा दी है। शेयर की पोस्ट में वरुण जहां कुर्सी पर बैठ दिख रहे हैं। वहीं करिश्मा वरुण की बाहो
14 Nov, 2021 01:42 PMमुंबई: एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव-लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। 2 बार प्यार में धोखा खा चुकी करिश्मा तन्ना इन दिनों रियल एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बंगेरा को डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं करिश्मा ने अपने बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से सगाई कर ली है।

वैसे सगाई की खबर को करिश्मा ने कंफ्रम नहीं किया लेकिन उनके दोस्त सुवेद लोहिया ने एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस और वरुण बंगेरा के रिश्ते पर मोहर लगा दी है। शेयर की पोस्ट में वरुण जहां कुर्सी पर बैठ दिख रहे हैं। वहीं करिश्मा वरुण की बाहों में लिपटे उनकी गोद में बैठी हैं।

रोमांटिक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो करिश्मा ने ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दिख रही हैं। वहीं
वरुण ने ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग पैंट और कैप पहनी है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'दो दिल एक धड़कन, दो शरीर, एक आत्मा। मेरे मैन वरुण बंगेरा और केटी को बधाई।' इसके साथ उन्होंने स्माइल वाली इमोजी शेयर कर लिखा-'अफवाहें अब रुकेंगी।'

शुक्रवार को करिश्मा ने जलती मोमबत्ती के साथ केक के टुकड़े की तस्वीर शेयर की थी। उस पर 'बधाई' लिखा हुआ था। इन सब पोस्ट ने कपल की सगाई की खबरों पर
पक्की मोहर लगा दी है। अब फैंस को सिर्फ करिश्मा की पोस्ट का इंतजार है।

वरुण से पहले एक्ट्रेस का नाम एक्टर उपेन पटेल के साथ जुड़ा चुका हैं। दोनों की मुलाकात पहली बार बिग बॉस के आठवें सीजन साल 2014 में हुई थी। कुछ साल साथ रहने के बाद साल 2016 में दोनों अलग हो गए। इन दिनों का रिश्ता लगभग दो साल तक चला था। दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। करिश्मा का नाम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी के साथ भी जोड़ा था लेकिन पिछले साल दोनों का ब्रेकअप हो गया था। दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो काफी टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे इन लव बर्ड्स के बीच एक खास वजह से तनातनी शुरू हुई थी, जो कमिटमेंट से जुड़ी थी।

करिश्मा बी-टाउन इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। उन्होंने टेलीविजन के सबसे पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस 'जरा नचके दिखा', 'नच बलिए' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। करिश्मा तन्ना को जबरदस्त पहचान बिग बॉस के सीजन 8 मिलीं। टीवी सीरियल्स के अलावा करिश्माबाॅलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग दिखा चुकी हैं।