main page

B'Day Spcl: इनके दमदार डायलॉग्स से छूट जाते थे विलेन के पसीने, एक्ट्रेस से अफेयर के बाद NRI से की थी शादी

Updated 19 October, 2019 11:39:13 AM

सनी देओल, किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाले एक्टर से नेता बने एक्टर और सांसद सनी देओल 63 साल के हो चुके हैं। 1983 में रोमांटिक फिल्म ''बेताब'' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले सनी ने इसके बाद कई सुपरहिट फिल्में कीं

बॉलीवुड तड़का डेस्क। सनी देओल, किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाले एक्टर से नेता बने एक्टर और सांसद सनी देओल 63 साल के हो चुके हैं। 1983 में रोमांटिक फिल्म 'बेताब' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले सनी ने इसके बाद कई सुपरहिट फिल्में कीं। उन्होंने 35 साल के अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं। सनी को दो नेशनल अवार्ड और दो फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं और उन्हें यतीम, वीरता, इम्तिहान और फ़र्ज़ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। देओल को अपनी फिल्म 'घायल' के लिए व्यापक पहचान और प्रशंसा मिली। साथ ही, फिल्म दामिनी में एक वकील के रूप में भी उनकी भूमिका की काफी तारीफ़ हुई।

Bollywood Tadka,  Sunny Deol Birthday

उनकी फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' अपनी रिलीज के समय सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म थी। इन सभी उपलब्धियों ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक के रूप में पहचान दी। इसके अलावा, एक्शन और सनी देओल एक दूसरे के पूरक बन गए, क्योंकि उन्होंने अपने समय के दौरान एक्शन से भरपूर कई फिल्में की हैं। उनके पास देशभक्त की उपाधि भी थी जिसका आनंद अब अक्षय कुमार ले रहे हैं। उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट-

Bollywood Tadka, Sunny Deol Birthday
1. वह छह भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। जिनमें बॉबी, विजयता, अजिता, ईशा और अहाना देओल शामिल हैं।

2. सनी की शादी पूजा देओल से हुई, जिनसे उनके दो बेटे हैं।

3. शायद आपको पता ना हो, सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। सनी उनके स्कूल के दिनों से ही उनका सरनेम है।

Bollywood Tadka, Sunny Deol Birthday Images

4. सनी देओल ने बर्मिंघम में ओल्ड वर्ल्ड थिएटर में थिएटर की पढाई की है।

5. अपनी फिल्म छवि के विपरीत, रियल लाइफ में सनी बहुत शांत और इंट्रोवर्ट हैं।

6. 2001 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' पंजाब में बहुत पॉपुलर थी। दर्शकों की भारी मांग के चलते यहां फिल्म को सुबह 6 बजे लगाना पड़ता था।

7. सनी दो नेशनल अवार्ड विनर हैं। उन्होंने पहला अवार्ड 1990 में 'घायल' के लिए और दूसरा 1993 में 'दामिनी' के लिए जीता।

Bollywood Tadka, Sunny Deol Birthday Images
8. एक्टिंग के अलावा, सनी देओल ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाए हैं। उन्होंने दो फिल्मों 1999 की रोमांटिक फिल्म 'दिल्लगी' और 2016 की एक्शन फिल्म 'घायल वन्स अगेन' को डायरेक्ट किया है। 

9. फिल्म 'बेताब' में सनी के साथ काम कर रही एक्ट्रेस अमृता सिंह उन्हें पसंद करने लगी थी और उनसे शादी करना चाहती थी।

Bollywood Tadka, Sunny Deol Birthday Images

10. सनी के बारे में छानबीन की तो पता चला कि वो पहले से शादीशुदा हैं। इस बात पर खूब हंगामा हुआ था। सनी देओल इंग्लैंड में एक एनआरआई पूजा से शादी कर चुके थे, जिनसे उनके 2 बच्चे हैं। 
 

Edited By: Akash sikarwar

Sunny Deol BirthdayGhayalGhatakDaminiGadarBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsCelebrity NewsEntertainment News

loading...