main page

लखनऊ कोर्ट ने डांसर सपना चौधरी के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट, शो कैंसल करने और दर्शकों के पैसे न लौटाने का है आरोप

Updated 18 November, 2021 11:24:00 AM

हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी किसी न किसी से वजह से चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में कोर्ट ने सपना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सपना पर शो कैंसल करने और दर्शकों के पैसे न लौटाने का आरोप है। इस मामले में एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर पुलिस को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए।

मुंबई. हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी किसी न किसी से वजह से चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में कोर्ट ने सपना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। सपना पर शो कैंसल करने और दर्शकों के पैसे न लौटाने का आरोप है। इस मामले में एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने सपना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर पुलिस को आदेश दिया है कि अगली सुनवाई में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाए।

Bollywood Tadka
कोर्ट को सपना के खिलाफ आरोप तय करने हैं, इसलिए डांसर का कोर्ट में हाजिर रहना बेहद जरूरी है। इस मामले में अपने खिलाफ एफआईआर लिखे जाने के बाद सपना ने शिकायत को खारिज करने का आवेदन दिया था, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया।

Bollywood Tadka
बता दें सपना के खिलाफ एफआईआर 14 अक्टूबर 2018 में आशियाना पुलिस स्टेशन में लिखी गई थी। 3 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक का शो ऑर्गेनाइज ने किया था। दर्शकों ने 300-300 रुपए देकर इसकी टिकट खरीदी थी। सपना के इस शो को देखने के लिए हजारों लोग मौजूद थे लेकिन जब 10 बजे तक सपना नहीं आई तो दर्शकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। इस मामले में सपना के अलावा प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्यय जैसे नाम भी हैं। 

Bollywood Tadka

Content Writer: Parminder Kaur

lucknow courtissuesarrest warrantdancer sapna chaudharyBollywood NewsBollywood News and GossipLatest Television NewsTV Celebs Actors Gossip NewsTV Entertainment NewsTV Reality shows Updates

loading...