main page

मल्लिका शेरावत ने विदेश मंत्री से मांगी मदद, जानें क्या हैं पूरा मामला

Updated 12 February, 2018 04:21:18 PM

बॉलीवुड एक्ट्रैस मल्लिका शेरावत काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं।लेकिन इन दिनों मल्लिका अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गई है। एक्ट्रैस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करके एक एनजीओ को वीजा दिलाने के लिए मदद मांगी है। उन्होंने लि‍खा, ''मैडम डच एनजीओ फ्री ए गर्ल के को फाउंडर का वीजा लगातार कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है। यह एनजीओ बेहतरीन काम कर रहा है।प्लीज मदद करें।''

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस मल्लिका शेरावत काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं।लेकिन इन दिनों मल्लिका अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गई है। एक्ट्रैस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करके एक एनजीओ को वीजा दिलाने के लिए मदद मांगी है। उन्होंने लि‍खा, 'मैडम डच एनजीओ फ्री ए गर्ल के को फाउंडर का वीजा लगातार कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है। यह एनजीओ बेहतरीन काम कर रहा है।प्लीज मदद करें।'

Bollywood Tadka

मल्लिका के मुताबिक यह एनजीओ हयूमन ट्रैफकिंग और बच्चों को यौन उत्पीड़न से बचाता है। यह उनकी सुरक्षा के लिए काम करता है। एक्ट्रैस ने वीजा नहीं मिलने पर चिंता जताते हुए कहा कि यह मामला काफी गंभीर है। समाज को जागरुक करने के लिए काम कर रहे इस एनजीओ को वीजा जरूर मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संस्था के को-फाउंडर एवलिन होल्सकेन का वीजा कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है। बता दें मल्लिका खुद स्कूल ऑफ जस्टिस प्रोग्राम की एम्बेसडर हैं। यह प्रोग्राम भी फ्री ए गर्ल एनजीओ की ओर से आयोजित किया गया है। 

:

mallika sherawatsushma swarajindian visa ngo

loading...