टीवी शो 'निशा और उसके कज़न्स' फेम एक्टर वैभव राघव इस समय लास्ट स्टेज कैंसर से जूझ से रहे हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वैभव ने साल 2022 में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने कैंसर के बारे में बताया था, जिसके बाद फैंस काफी चिंतित हो गए थे। हालांकि बाद में वैभव राघव रिकवर हो गए थे।
06 Feb, 2023 01:54 PMमुंबई. टीवी शो 'निशा और उसके कज़न्स' फेम एक्टर वैभव राघव इस समय लास्ट स्टेज कैंसर से जूझ से रहे हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वैभव ने साल 2022 में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने कैंसर के बारे में बताया था, जिसके बाद फैंस काफी चिंतित हो गए थे। हालांकि बाद में वैभव राघव रिकवर हो गए थे। लेकिन अब एक बार फिर एक्टर कैंसर की चपेट में आ गए हैं। अब उनके दोस्त और एक्टर मोहसिन खान मदद के लिए आगे आए हैं। मोहसिन खान वैभव के इलाज के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं।

मोहसिन खान ने वैभव के साथ कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है। पहली तस्वीर में मोहसिन और वैभव एक-साथ नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वैभव अस्पताल में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ मोहसिन ने लिखा- 'हैलो दोस्तों मैं अपने करीबी दोस्त और भाई वैभव कुमार सिंह राघव के लिए फंड इकट्ठा कर रहा हूं। वह एक दुर्लभ कैंसर से जूझ रहे हैं और लास्ट स्टेज में हैं। उनका मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाल ही विभू के पिता का निधन हो गया था। आज मैं आप सभी से विनती करता हूं कि आप सभी मेरे साथ उसके संग खड़े हों। प्लीज विभू का इंस्टा पेज भी चेक करें।' फैंस इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं और एक्टर के जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं।

बता दें मोहसिन से पहले एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने भी वैभव राघव के लिए अपने फैंस और दोस्तों से मदद मांगी थी। एक्ट्रेस ने वैभव राघव के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी और इसके साथ लिखा था- हम सभी उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं। हम उनके लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं। आप भी प्लीज उनकी मदद करिए।