main page

MOVIE REVIEW: 'तुम्बाड'

Updated 12 October, 2018 02:24:59 PM

सोहम शाह, आनंद एल राय और मुकेश शाह द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ''तुम्बाड'' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 2012 में तुम्बाड में उनका आगाज हुआ, जो महाराष्ट्र के ''तुम्बाड'' नामक गांव की काल्पनिक कहानी है। फिल्म को आनंद एल राय ने सपोर्ट किया और वह आज रिलीज हो गई है।

मुंबई: सोहम शाह, आनंद एल राय और मुकेश शाह द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'तुम्बाड' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 2012 में तुम्बाड में उनका आगाज हुआ, जो महाराष्ट्र के 'तुम्बाड' नामक गांव की काल्पनिक कहानी है। फिल्म को आनंद एल राय ने सपोर्ट किया और वह आज रिलीज हो गई है। 


कहानी

यह फिल्म तीन चैप्टर्स में बांटी गई है। कहानी 1918 में शुरू होती है जहां महाराष्ट्र के गांव तुम्बाड में विनायक राव (सोहम शाह) अपनी मां और भाई के साथ रहता है। लेकिन वहां खजाने के छुपे होने की बात कही जाती है। जिसकी तलाश उसकी मां और उसे भी होती है। लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं, जि‍सकी वजह से उसकी मां, उसे पुणे लेकर चली जाती है। 15  साल के बाद विनायक फिर से तुम्बाड जाता है और खजाने की तलाश करने लगता है। तब तक उसकी शादी और बच्चे भी हो जाते हैं, लेकिन खजाने का लोभ उसे बार-बार पुणे से तुम्बाड जाने पर विवश करता रहता है। अन्ततः एक ऐसी घटना घटती है, जो कि बहुत बड़ा सबक भी है। इसे जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी।

 

Bollywood Tadka


डायरेक्शन

फिल्म की कहानी हालांकि काल्पनिक है, लेकिन जबरदस्त है। पहले फ्रेम से लेकर आखिर तक आपको सीट पर बांधे रखती है। फिल्म में मनुष्य के सबसे बड़े मोह और लोभ के बारे में बहुत बड़ी बात कही गई है। जो राही अनिल बर्वे ने दर्शाई है। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है और फिल्मांकन का ढंग बहुत उम्दा है। एक तरह से फिल्म 2डी में 3डी का मजा दिलाती है।


एक्टिंग

अभिनय के लिहाज से बहुत ही उम्दा किरदार सोहम शाह ने निभाया है और उनकी मेहनत स्क्रीन पर नजर भी आती है। काफी मुश्किल सीन हैं, लेकिन उन्हें बखूबी हर किरदार ने निभाया है। लोकेशन कमाल के हैं और एक तरह से विजुअल ट्रीट है यह फिल्म। फिल्म का टाइटल ट्रैक भी कहानी के संग-संग चलता है।

 

Bollywood Tadka

 

कमज़ोर कड़ियां

फिल्म की कमजोर कड़ी शायद इसका सर्टिफिकेशन है, जो 'A ' है। यानी की सिर्फ एडल्ट लोग ही इस फिल्म का देख पाएंगे। इसके साथ ही फिल्म में कोई भी बड़ा सितारा नहीं है। इस वजह से भी दर्शकों को थिएटर तक खींच पाना बहुत ही बड़ा काम होगा। ज्यादातर लोगों को अभी भी नहीं पता है कि यह फिल्म रिलीज हो रही है। लेकिन जिन्हें एक बार भी इसकी खबर मिलेगी, वो जरूर अपनी सीट सुरक्षित करेंगे।
 

: Konika

Tumbbadmovie review

loading...