बुधवार शाम न्यूयॉर्क के पेरिस थिएटर में एक्ट्रेस पामेला एंडरसन की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री पामेला, ए लव स्टोरी की रिलीज से पहले एक पार्टी होस्ट की गई। पार्टी में पामेला अपने लुक का खूब जलवा बिखेरती नजर आईं। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
02 Feb, 2023 04:37 PMबॉलीवुड तड़का टीम. बुधवार शाम न्यूयॉर्क के पेरिस थिएटर में एक्ट्रेस पामेला एंडरसन की नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री पामेला, ए लव स्टोरी की रिलीज से पहले एक पार्टी होस्ट की गई। पार्टी में पामेला अपने लुक का खूब जलवा बिखेरती नजर आईं। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान 55 की पामेला एंडरसन ऑफ व्हाइट साटिन गाउन में बेहद स्टनिंग दिखीं।

गाउन के ऊपर से एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट धारीदार कोट कैरी किया। खुले बाल, मिनिमल मेकअप और न्यूड लिपस्टिक से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

अपने मिलियल डॉलर लुक से फैंस को इम्प्रेस करते हुए पामेला कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं।

