main page

मोदी से सनी देओल ने की मुलाकात, कहा- "हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा"

Updated 28 April, 2019 08:23:25 PM

बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां चुनाव के आते ही मैदान में उतर जाती है। हर बार नए नए चेहरे अपनी अपनी पार्टी को सैलेक्ट करके उस पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए उतर जाते है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने भी अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न

मुंबईः बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां चुनाव के आते ही मैदान में उतर जाती है। हर बार नए नए चेहरे अपनी अपनी पार्टी को सैलेक्ट करके उस पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए उतर जाते है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने भी अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सनी देओल से आज मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी सुपरहिट फिल्म गदर का डॉयलाग बोलते हुए कहा कि वे दोनों एक बात पर सहमत हैं कि हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है और रहेगा। प्रधानमंत्री ने सनी से मुलाकात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘सनी देओल की विनम्रता और बेहतर भारत के लिए उनकी लालसा ने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है। आज उनसे मिलकर खुशी हुई। हम उनकी गुरदासपुर में जीत के प्रति आशान्वित हैं। हम दोनों एक बात पर सहमत हैं - हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, है, और रहेगा!''        
Bollywood Tadka
गौरतलब है कि सनी देओल पिछले सप्ताह ही भाजपा में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना ने चार बार यह सीट भाजपा के लिए जीती थी। पार्टी इस बार इस सीट पर सनी देओल पर दांव लगाया है। 

: Pawan Insha

pm modibjpsunny deolbjp partybollywoodbollywood takdabollywood updatesbollywood top newsbollywood hindi newsbollywood masalabollywood khabar

loading...