main page

एक्ट्रेस नहीं बल्कि ये बनना चाहती थी पूनम ढि़ल्लों

Updated 19 April, 2019 02:21:43 AM

बॉलीवुड में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। आज पूनम ढिल्लों के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनके बारें में कुछ रोचक बातें। अपनी दिलकश अदाओं से लगभग 3 दशक तक दर्शकों को अदाओं से कायल किया। लेकिन कम लोगों को पता है कि पूनम एक्ट्रेस की वजाए कुछ और बनना चाहती थी। जी हां, पूनम

मुंबईः बॉलीवुड में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। आज पूनम ढिल्लों के जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनके बारें में कुछ रोचक बातें। अपनी दिलकश अदाओं से लगभग 3 दशक तक दर्शकों को अदाओं से कायल किया। लेकिन कम लोगों को पता है कि पूनम एक्ट्रेस की वजाए कुछ और बनना चाहती थी। जी हां, पूनम एक डाक्टर बनना चाहती थी। पूनम ढिल्लों का जन्म 18 अप्रैल 1962 को कानपुर में हुआ। उनके पिता अमरीक सिंह भारतीय वायु सेना में विमान अभियंता थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ कार्मेल कान्वेंट हाई स्कूल से पूरी की। वर्ष 1977 में पूनम ढिल्लों को मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिला जिसमें वह पहले स्थान पर रही। इस बीच पूनम ढिल्लों के सौन्दर्य से प्रभावित होकर निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म ‘त्रिशूल' में उनसे काम करने की पेशकश की लेकिन पहले तो उन्होंने इस पेशकश को अस्वीकार कर दिया लेकिन बाद में पंजाब यूनिवर्सिटी में कार्यरत उनकी पारिवारिक मित्र गार्गी ने उन्हें समझाया कि फिल्मों में काम करना कोई बुरी बात नही है।
Bollywood Tadka
इसके बाद पूनम ढिल्लों के परिजनों ने उन्हें इस शर्त पर फिल्मों में काम करने की इजाजत दी कि वह स्कूल की छुट्टियों के दौरान ही फिल्मों में अभिनय करेंगी। फिल्म त्रिशूल में पूनम ढिल्लों को संजीव कुमार, शशि कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे नामचीन सितारों के साथ काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में उन्होंने संजीव कुमार की बेटी की भूमिका निभाई जो अभिनेता सचिन से प्रेम करती है। फिल्म में उन पर फिल्माया गीत ‘‘गप्पूजी गप्पूजी गम गम'' उन दिनों युवाओं के बीच क्रेज बन गया था। यह फिल्म त्रिशूल टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद कई फिल्मकारों ने पूनम ढिल्लों से अपनी फिल्म में काम करने की पेशकश की लेकिन उन्होंने उन सारे प्रस्तावों को ठुकरा दिया क्योंकि वह अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। 
Bollywood Tadka
इस बीच उन्होंने मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहा लेकिन उनके बड़े भाई ने उन्हें प्रतोत्साहित कर दिया। इसके बाद उनकी तमन्ना भारतीय विदेश सेवा में काम करने की हो गई और वह परीक्षा की तैयारी में जुट गई। वर्ष 1979 में यश चोपड़ा के ही बैनर तले बनी फिल्म ‘‘नूरी'' में उनको काम करने का अवसर मिला। 

: Pawan Insha

poonam dhillonbollywoodbollywood tadkabollywood hindi newsbollywood updatesbollywood latest newsbollywood top news

loading...