पॉप स्टार रिहाना अक्सर बॉयफ्रेंड A$AP Rocky संग अपनी आउटिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते शुक्रवार कपल को एक साथ इटली के Milan में स्पॉट किया गया, जहां दोनों हाथों में हाथ थाम चलते नजर आए। कपल की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
25 Feb, 2023 05:31 PMबॉलीवुड तड़का टीम. पॉप स्टार रिहाना अक्सर बॉयफ्रेंड A$AP Rocky संग अपनी आउटिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते शुक्रवार कपल को एक साथ इटली के Milan में स्पॉट किया गया, जहां दोनों हाथों में हाथ थाम चलते नजर आए। कपल की ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान प्रेग्नेंट रिहाना न्यूड कलर की सिल्क ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखीं।

ड्रेस के ऊपर उन्होंने ब्राउन जैकेट पहनी। मिनिमल मेकअप और खुले बालों से लुक को कंप्लीट करती हुई काफी अट्रैक्टिव लगीं।

वहीं उनके बॉयफ्रेंड ब्लैक लैदर जैकेट के साथ डेनिम पैंट में परफेक्ट दिख रहे हैं। हाथों में हाथ थामें कपल के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

बता दें, रिहाना जल्द ही A$AP Rocky के दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। इससे पहले वो एक बेटे की मां हैं।
