main page

श्री राम के लिए गजब दीवानगी: पैर बांधकर हाथों के बल अयोध्या पहुंचा रामभक्त, भक्ति देख हैरान हुए लोग

Updated 22 January, 2024 04:19:42 PM

22 जनवरी को देशवासियों का 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठाहो गई है। इस खास दिन पर कई राम भक्त कोने देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचे हालांकि आम लोगों के लिए 23 जनवरी के बाद से ही मंदिर खुलेगा।


मुंबई: 22 जनवरी को देशवासियों का 500 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया है। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठाहो गई है। इस खास दिन पर कई राम भक्त कोने देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचे हालांकि आम लोगों के लिए 23 जनवरी के बाद से ही मंदिर खुलेगा।

Bollywood Tadka

इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें आस्था और राम की भक्ति की दिव्य ताकत दिख रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रामलला के दर्शन करने के लिए एक भक्त ने भक्ति की सभी सीमाओं को लांघ दिया। राम भक्त अपने पैरों के बल नहीं बल्कि हाथों से अयोध्या के लिए चल पड़ा। 

Bollywood Tadka

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है. लोग ऐसे राम भक्त की खूब तारीफ कर रहे हैं, जिसने अपने रामलला से मिलने के लिए इतना कठिन रास्ता चुना है। 
 

 

 

Content Writer: Smita Sharma

Ram MandirPran PratishthamanayodhyaBollywood OffbeatBollywood CelebrityEntertainment News

loading...