main page

Video:'मुझे गोमांस खाना पसंद' रणबीर कपूर का ये बयान बना 'ब्रह्मास्त्र' के लिए गले का फांस

Updated 07 September, 2022 12:24:15 PM

सोशल मीडिया पर बीते कई महीनों से बॉलीवुड को बायकॉट करने की आवाज  जोर शोर से उठ रही है। बायकाॅट बाॅलीवुड ट्रेंड का खामियाजा अब तक कई फिल्मों को झेलना पड़ा। इस ट्रेंड की वजह से आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन',विजय देवरकोंडा की लाइगर को बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी है। वहीं अब बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर,आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र लोगों के निशाने पर है। लोग इस फिल्म को बायकाॅट करने की मांग कर रहे हैं।

मुंबई: सोशल मीडिया पर बीते कई महीनों से बॉलीवुड को बायकॉट करने की आवाज  जोर शोर से उठ रही है। बायकाॅट बाॅलीवुड ट्रेंड का खामियाजा अब तक कई फिल्मों को झेलना पड़ा। इस ट्रेंड की वजह से आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा', अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन',विजय देवरकोंडा की लाइगर को बॉक्स ऑफिस पर मुंह की खानी पड़ी है। वहीं अब बाॅलीवुड एक्टर रणबीर कपूर,आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र लोगों के निशाने पर है। लोग इस फिल्म को बायकाॅट करने की मांग कर रहे हैं।

Bollywood Tadka

फिल्म के लोगों के निशाने पर आने की वजह रणबीर कपूर का 11 साल पुराना बयान है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रणबीर कपूर को बीफ यानी गोमांस खाना पसंद है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इस बात में कितनी सच्चाई है। 

Bollywood Tadka

सोशल मीडिया पर 11 साल पुराना एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है! वीडियो में रणबीर कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें मटन, पाया, रेड मीट बहुत पसंद है।

 

वो बोलते हैं-'मुझे बीफ खाना बहुत ज्यादा पसंद है। डक (बत्तख) भी। यानी ये बात सच है कि रणबीर गोमांस खाते हैं और ये बात उन्होंने खुद स्वीकारी है। हालांकि ये भी दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को एडिट किया गया है।

Bollywood Tadka

Bollywood Tadka

 

ऋषि कपूर भी कह चुके हैं बीफ खाने की बात

रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर भी बीफ खाने की बात कह चुके हैं, वो भी लिखित में। गोमांस और गोहत्या पर महाराष्ट्र में लगी पाबंदी पर विरोध जाहिर करते हुए ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था-'मैं गुस्से में हूं, कोई क्या खाता है, इससे उसके धर्म को क्यों जोड़ा जा रहा है। मैं हिंदू हूं और बीफ़ खाता हूं क्या ऐसा करने से मैं कम धार्मिक हो जाता हूं? 

 

 

गौरतलब है कि बीते दिन रणबीर आलिया भट्ट,आयान मुखर्जी के साथ महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन गए थे। हालांकि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बाद उन्हें  बाबा महाकाल के दर्शन किए बिना मुंबई लौटना पड़ा। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जो गोमांस खाते हैं वो बाबा के दर्शन पूजन कैसे कर सकते हैं? इस वजह से रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है। 

Bollywood Tadka

फिल्म की बात करें तो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के अलावा नागार्जुन, मौनी राॅय जैसे स्टार्स हैं। 
 

Content Writer: Smita Sharma

Ranbir kapoorBeefvideo viralBoycott Brahmastra TrendBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity

loading...