main page

विवादों में घिरी करण जौहर की 'जुग जुग जियो', रिलीज से पहले कोर्ट में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

Updated 20 June, 2022 01:25:42 PM

एक्टर वरुण धवन और कियारा अडवाणी की फिल्म ''जुग जुग जियो'' 24 जून को रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। करण जौहर की फिल्म पर गाना से लेकर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगा है। हाल ही में फिल्म पर लगे कॉपीराइट मामले में रांची सिविल कोर्ट ने एक अहम आदेश पारित किया है। दरअसल, रांची सिविल कोर्ट की कमर्शियल कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार रिलीज से पहले कोर्ट के सामने फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी।

मुंबई. एक्टर वरुण धवन और कियारा अडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को रिलीज हो रही है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। करण जौहर की फिल्म पर गाना से लेकर फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगा है। हाल ही में फिल्म पर लगे कॉपीराइट मामले में रांची सिविल कोर्ट ने एक अहम आदेश पारित किया है। दरअसल, रांची सिविल कोर्ट की कमर्शियल कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार रिलीज से पहले कोर्ट के सामने फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी 

Bollywood Tadka
याचिकाकर्ता विशाल सिंह ने इस मामले अदालत में याचिका दाखिल की है। विशाल सिंह ने अपनी याचिका में  दावा किया है कि धर्मा प्रोडक्शन ने उनकी कहानी को चुराकर 'जुग जुग जियो' नाम की फिल्म बनाई है। विशाल ने पन्नी रानी नाम से एक कहानी लिखी थी। इसी बीच उनका संपर्क धर्मा प्रोडक्शन के क्रिएटिव हेड सौमेन मिश्रा से हुआ, जिनके साथ विशाल ने अपनी कहानी को साझा किया। धर्मा प्रोडक्शन ने उनकी कहानी पर फिल्म बनाने की बात भी कही थी, लेकिन बाद में प्रोडक्शन ने इस कहानी का इस्तेमाल कर 'जुग जुग जियो' के नाम से फिल्म बना दी। विशाल ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। इसके साथ विशाल ने 1.5 करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है। इसके अलावा ये भी मांग की गई कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसकी स्क्रीनिंग अदालत में की जाए, जिसके बाद कोर्ट ने मामले में आदेश जारी करते हुए 21 जून को अदालत में फिल्म की स्क्रीमिंग करने के निर्देश दिए।

Bollywood Tadka
वहीं पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने भी पोस्ट शेयर कर करण जौहर पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाया है। अबरार ने लिखा- 'मैंने अपना गाना 'नाच पंजाबन' किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है। मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं, ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं। करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर्स को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए। ये मेरा 6वां गाना है, जिसे कॉपी किया जा रहा है। जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी।'

Bollywood Tadka
फिल्म की बात करें तो वरुण और कियारा के अलावा 'जुग जुग जियो' में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 

Bollywood Tadka

Content Writer: Parminder Kaur

ranchi courtscreenedkaran joharfilm jug jugg jeeyoreleaseBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsBollywood Celebrity NewsEntertainment

loading...