बीएमसी द्वारा बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलने के बाद हर कोई इसकी निंदा कर रहा हैं। कंगना ने भी इस घटना के बाद शिवसेना को जमकर खरी खोटी सुनाई।
13 Sep, 2020 01:30 PMमुंबई: बीएमसी द्वारा बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चलने के बाद हर कोई इसकी निंदा कर रहा हैं। कंगना ने भी इस घटना के बाद शिवसेना को जमकर खरी खोटी सुनाई।

इसी बीच कंगना को एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी (BJP) सांसद रवि किशन का साथ मिला। रवि किशन ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सत्य की ओर एक कदम बढ़ाया है और वह इस में उनके साथ हैं।रवि किशन ने कहा-' मुंबई शहर में अपना घर और अपने सपनों का आशियाना बनाना कोई आसान बात नहीं है। इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है लेकिन इसे एक राजनीतिक लड़ाई के कारण तोड़ देना कहीं न कहीं सत्य को दबाने जैसा काम है।'

रवि किशन ने आगे कहा-' मुंबई की राज्य सरकार को ये नजर आ रहा है कि वह कमजोर हो रहे हैं इस लिए ही उन्होंने कंगना के घर को तोड़ने की साजिश रची है और कंगना ने सच के लिए आवाज उठाई है जो कि बहुत सही है।' कंगना को सपोर्ट करते हुए एक्टर ने कहा-' कंगना अपने बयान पर आज भी खड़ीं हैं क्योंकि वह सच्ची है और इसी कारण वह मीडिया के सामने भी आई है। सत्य को परेशान तो किया जा सकता है लेकिन उसे हराया नहीं जा सकता है। कंगना को परेशान करने वाले एक दिन खुद जरूर परेशान होंगे।'