main page

'बस सुशांत ने ली थी ड्रग्स':रिया ने अपनी दूसरी जमानत याचिका में कहा-अगर आज सुशांत जिंदा होता तो वो भी जेल में ही.....

Updated 23 September, 2020 01:53:59 PM

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और कथित ड्रग पेडलर जैद विलात्रा और अब्दुल वासित को गिरफ्तार किया था। वहीं मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद  रिया को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 6 अक्टूबर तक के लिए फिर से जेल भेज दिया गया। इसी बीच रिया ने मुंबई हाईकोर्ट में अपने जमानत को लेकर याचिका दाखिल की थी, जिस पर आज सुनवाई ह

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और कथित ड्रग पेडलर जैद विलात्रा और अब्दुल वासित को गिरफ्तार किया था। वहीं मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद  रिया को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 6 अक्टूबर तक के लिए फिर से जेल भेज दिया गया। इसी बीच रिया ने मुंबई हाईकोर्ट में अपने जमानत को लेकर याचिका दाखिल की थी, जिस पर आज सुनवाई होनी थी। लेकिन अब ये सुनवाई टल गई है।

Bollywood Tadka

वहीं अपनी बेल याचिका में रिया ने एक बार फिर सुशांत पर कई आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर अपना रंग दिखाया। रिया ने अपनी याचिका में कहा-'सुशांत सिंह अकेले ड्रग्स का सेवन करते थे और वो स्टाफ के सदस्यों से ड्रग्स मंगवाते थे।'

 

Bollywood Tadka

सुशांत जिंदा होता तो वो भी जेल में ही होता

 

इतना ही नहीं रिया ने कहा- 'अगर आज वो जिंदा होते तो उनपर थोड़ी मात्रा में ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगता, जिसमें एक साल की सजा होती। रिया ने दलील दी- 'यह बहुत ही असंगत बात है कि ड्रग्स का सेवन करने वाले व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा एक साल की सजा होगी, वहीं कुछ मौकों पर ड्रग्स के लिए पैसे देने वाले को 20 साल तक की सजा की बात की जा रही है।'

 

एनसीबी ने 'बुरे इरादे' से उन पर आरोप लगाए

 

रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि उन पर गैर जमानती अपराध करने का कोई आरोप नहीं है। रिया ने अपनी याचिका में कहा है कि एनसीबी ने अपनी जांच में 'बुरे इरादे' से उन पर आरोप लगाए हैं जो पूरी तरह बेबुनियाद हैं इसलिए उन्हें इस आधार पर जमानत मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि 3 केंद्रीय एजेंसियां उन्हें परेशान कर रही हैं उन्हें कुछ अन्य मामलों में फंसा सकती हैं।

 

रिया ने कहा है कि पुलिस, सीबीआई और ईडी को उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि एनसीबी केवल ईडी की दी हुई जानकारी के आधार पर काम कर रही है और उन्हें गिरफ्तार लोगों के पास बहुत कम मात्रा में नशीले पदार्थ मिले हैं जिसमें कि जमानत मिल सकती है। उन्होंने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि एनसीबी असली ड्रग सिंडिकेट को क्रैक नहीं कर सकती है क्योंकि इसके मुख्य आरोपी विदेशों में हैं।

Bollywood Tadka

 

सुशांत ने मेरा, मेरे भाई और स्टाफ मैंबर का इस्तेमाल किया

याचिका में रिया ने कहा-सुशांत सिंह राजपूत ने उनका, उनके भाई, और अपने घर के स्टाफ को अपनी ड्रग्स की आदतों को बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया और यह सुनिश्चित किया कि इसमें उनकी भूमिका किसी भी तरह के पेपर ट्रेल या फिर इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस में न सामने आए। उन्होंने यह भी कहा है 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी ड्रग्स की आदतों के लिए अपने करीबी लोगों का फायदा उठाया और मुसीबत आने पर उन्हें उनके भरोसे पर छोड़ना ठीक समझा।'

 

मौत से तीन पहले सुशांत ने कुक नीरज से गांजे के जॉइट्स मांगे

 

रिया ने कहा- पब्लिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सुशांत ने अपनी मौत से तीन पहले अपने कुक नीरज से 'गांजे के जॉइट्स बनाकर अपने बेडरूम में रखने' को कहा था । नीरज ने सीबीआई और मुंबई पुलिस को यह बताई थी कि उसने जॉइंट्स बनाकर एक बॉक्स में रखकर उन्हें सुशांत के बेडरूम में रखा था और 'जब सुशांत की मौत सामने आई तो उसने साफ किया कि जॉइट्स का सेवन कर लिया गया था और बॉक्स खाली था।'

सुशांत के चैट क्यों नहीं आए सामने
 

ऐसे में जांच एजेंसियों की ओर से मिले सबूतों से यह साफ है कि बस सुशांत सिंह राजपूत ने ड्रग्स लिया था और उन्हें अपनी इस लत में मदद के लिए अपने करीबी लोगों का इस्तेमाल करने की आदत थी।' रिया ने अपनी 47 पेज लंबी जमानत याचिका में फिर आरोप लगाए हैं कि सुशांत के अपने परिवार के साथ रिश्ते खराब हो गए थे और उनकी बहनों ने 'उन्हें उनके डिप्रेशन के चरम हालत' में छोड़ दिया था। इतना ही नहीं रिया ने ये भी कहा कि कैसे जांच में सुशांत राजपूत का कोई वॉट्सऐप चैट, ईमेल या कोई मैसेज शामिल नहीं किया, जिससे ड्रग्स वगैरह हासिल करने में उनकी खुद की भूमिका सामने आ सके।

: Smita Sharma

rhea chakrabortysushant singh rajputdrug caseBollywood NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala NewsCelebrity

loading...