main page

बॉलीवुड के पहले डायरेक्टर बने रोहित शेट्टी, लगातार 8 फिल्में हुई 100 करोड़ के क्लब में शामिल

Updated 03 January, 2019 03:50:22 PM

एक तरफ जहां बॉलीवुड के तीनों खानों के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा। वहीं, डाटेरक्टर रोहित शेट्टी ''हिट मशीन'' साबित हुए हैं। रोहित बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 8 हिट फिल्में दी हैं, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं।

मुंबई: एक तरफ जहां बॉलीवुड के तीनों खानों के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा। वहीं, डाटेरक्टर रोहित शेट्टी 'हिट मशीन' साबित हुए हैं। रोहित बॉलीवुड के ऐसे डायरेक्टर बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 8 हिट फिल्में दी हैं, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं। उनकी हालिया फिल्म 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और रिलीज के एक हफ्ते में ही 125 करोड़ का करोबार कर लिया है। 

वो 8 फिल्में जिन्होंने रोहित को 'टेक' दिया 'हिट मशीन'

Bollywood Tadka

1. 'गोलमाल 3' -100 करोड़

5 नवंबर 2010 को रिलीज हुई  'गोलमाल 3' रोहित की गोलमाल सीरीज की तीसरी फिल्म थी. पहली 2 फिल्में  ' गोलमाल  '  और ' गोलमाल रिटर्न '  100 करोड़ का कारोबार नहीं कर सकी थी। लेकिन इस फिल्म की सक्सेस के बाद रोहित ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, करीना कपूर, जॉनी लीवर, रत्ना पाठक शाह और मिथुन चक्रवर्ती ने मुख्य भूमिका में थे। 

Bollywood Tadka

2. 'सिंघम'-100 करोड़

22 जुलाई 2011 को रिलीज हुई फिल्म सिंघम ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म में अजय देवग और काजल अग्रवाल लीड रोल निभाते दिखे। फिल्म का बजट 55 करोड़ था जबकि फिल्म ने 150 करोड़ का कारोबार किया। रोहित शेट्टी की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म अजय और काजल के अलावा प्रकाश राज ने विलेन का रोल निभाया। वहीं इसकी सफलता को देखते हुए फिल्म का दूसरा पार्ट यानी सिंघम रिर्टन भी रिलीज हुई। 

Bollywood Tadka

3. 'बोल बच्चन'-100 करोड़

6 जुलाई 2012 को रिलीज हुई फिल्म बोल बच्चन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। फिल्म का बजट 66 कोरड़ था जबकि फिल्म ने 187 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन , आसिन, प्राची देसाई, कृष्णा अभिषेक, जैसे कई स्टार्स नजर आए।इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया। 

Bollywood Tadka

4. 'चेन्नई एक्सप्रेस'-200 करोड़

रोहित शेट्टी की इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। 8 अगस्त 2013 को रिलीज हुई इस फिल्म ने 423 करोड़ का कारोबार किया जबकि इसका बजट 115 करोड़ था। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए। 

Bollywood Tadka

5. 'सिघम रिटर्न'-100 करोड़

15 अगस्त 2014 को रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म सिघम रिटर्न ने 216.56 करोड़ का कारोबार किया जबकि इस फिल्म का बजट 105 करोड़ था। इस एक्शन ड्रामा फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया। फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में नजर आए। 

Bollywood Tadka

6. 'दिलवाले'-100 करोड़

18 दिसंबर 2015 को रिलीज हुई फिल्म दिलवाले ने ताबड़तोड़ कमाई की। 110 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 408.97 करोड़ की कमाई की। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, वरुण धवन, कृति सेनन, जॉनी लिवर, बोमन इरानी, समेत कई जाने माने चेहरे अहम किरदारों में नजर आए। 

Bollywood Tadka

7. 'गोलमाल अगेन'-200 करोड़

20 अक्टूबर 2017 को दिवाली पर रिलीज हुई रोहित की इस फिल्म ने कमजोर कहानी के बावजूद 200 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म में तब्बू और परिणीति चोपड़ा के साथ-साथ एक्टर अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयष तलपडे, कुणाल खेमू और प्रकाश राज ने खास भूमिका निभाई थी। 

Bollywood Tadka

8. 'सिंबा'-125 करोड़

क्रिसमस के बाद साल 2018 के अंत में 28 दिसम्बर को रिलीज हुई 'सिंबा' कमजोर कहानी के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। पहले हफ्ते में ही फिल्म 125 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। सारा की 'केदारनाथ' के बाद यह दूसरी फिल्म है, जहां उनकी एक्टिंग को सराहा जा रहा है।

: Neha

Hit MachineRoHit ShettySimmbaBollywood Hindi NewsBollywood News and GossipBollywood Box Office Masala Hindi NewsBollywood Celebrity Hindi News

loading...