main page

14 साल की उम्र में यौन शोषन का शिकार हो चुकी है शमा सिकंदर, डायरेक्टर पर लगाए अारोप

Updated 21 October, 2018 11:09:04 AM

जहां #MeToo कैंपेन के तहत कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए यौन शोषन के बारे में बताया है वहीं अब एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने भी अपनी आपबीती सुनाई है। शमा ने डायरेक्टर के ऊपर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। शमा बताती हैं कि उनके से साथ ये हादसा तब हुआ था जब वह 14 साल की थीं। इसके बारे में एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ''''मेरे करियर की शुरूआती दिनों के दौरान, जब मैं 14 साल की थी, तब एक निर्देशक ने मेरी जांघ पर अपना हाथ रखा

मुंबई: जहां #MeToo कैंपेन के तहत कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ हुए यौन शोषन के बारे में बताया है वहीं अब एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने भी अपनी आपबीती सुनाई है। शमा ने डायरेक्टर के ऊपर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। शमा बताती हैं कि उनके से साथ ये हादसा तब हुआ था जब वह 14 साल की थीं। इसके बारे में एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ''मेरे करियर की शुरूआती दिनों के दौरान, जब मैं 14 साल की थी, तब एक निर्देशक ने मेरी जांघ पर अपना हाथ रखा।मैंने तुरंत उसे मना किया और उससे अपना हाथ हटाने के लिए कहा। उसने मुझे बताया, 'तुम्हे ये लगता है, तुम स्टार बन जाओगी। यहां कोई नहीं छोड़ेगा तुम्हे। यदि कोई निर्देशक नहीं, तो एक अभिनेता या निर्माता तुम्हारा शोषण कर सकता है। तुम इसके बिना आगे नहीं बढ़ सकती।''

 

Bollywood Tadka

 

'संस्कारी' आलोक नाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने बॉलीवुड लाइफ को आगे बताया, "यह मेरे लिए काफी चौंकाने वाला था। मैंने उनके साथ काम नहीं किया है। इसलिए उनके बारे में कुछ नहीं कह सकती।" शमा के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कहें तो वह सोनी टीवी के सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' में 'पूजा' की मुख्य भूमिका निभाने के बाद घर-घर में एक नाम बन गईं थी। उन्होंने 2016 में 'सेक्सोहॉलिक' के साथ स्क्रीन पर वापसी की, जहां उन्होंने सेक्स-एडिक्ट शादिशुदा महिला की भूमिका निभाया। इसके बाद उन्हें विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'माया' में भी देखा गया था, जिसे 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' के भारतीय वर्जन के रूप में बताया गया।

 

: Konika

shama sikandermetoosexual harassment

loading...